Posts

Showing posts from August, 2021

NHWC ने देश के भिन्न भिन्न राज्यो से आये 13 महानुभावों को भारत श्री अवार्ड से किया सम्मानित मुख्यातिथि यूनियन मिनिस्टर भारत सरकार, श्री अर्जुन राम मेघवाल रहे मोजूद

Image
तृतीय भारत श्री अवार्ड में मुख्यातिथि श्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया युवा उधमियों का अभिनंदन NHWC ने देश के भिन्न भिन्न राज्यो से आये 13 महानुभावों को भारत श्री अवार्ड से किया सम्मानित मुख्यातिथि यूनियन मिनिस्टर भारत सरकार, श्री अर्जुन राम मेघवाल रहे मोजूद 25 अगस्त 2021 को दिल्ली के कॉस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में नेशनल ह्युमन वेलफेयर कॉउंसिल के द्वारा तृतीय भारत श्री अवार्ड का आयोजन किया गया।   आयोजन में भारतीय उद्योग जगत पर चर्चा हुई और साथ ही काव्य रस का आयोजन हुआ।    आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में  श्री अर्जुन राम मेघवाल, यूनियन मिनिस्टर भारत सरकार, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी व द्वीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान द्वारा आयोजन का शुभारंभ किया।         आयोजन में संस्था के संस्थापक श्री गुँजन मेहता ने अपने सहयोगी प्रशांत अवस्थी सतग मंच संचालन आरम्भ किया व सर्वप्रथम आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।       इस आयोजन में उधोगिक चर्चा हेतु गुरुग्राम के उद्योग जगत से जुड़ी भिन्न भिन्न उधोगिक संगठ...

सरना ने सहयोगियों संग 20 सीट का किया दावा (जागो,अकाली लहर और निर्दलीय का मिला समर्थन।) देखिये क्या बोले परमजीत सिंह सरना

Image
सरना ने सहयोगियों संग 20 सीट का किया दावा (जागो,अकाली लहर और निर्दलीय का मिला समर्थन।) देखिये क्या बोले परमजीत सिंह सरना दिल्ली बृजेश कुमार  (जागो,अकाली लहर और निर्दलीय का मिला समर्थन।) नई दिल्ली दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी -2021 के सफलतापूर्वक सम्प्पन होने के बाद ,नए राजनतिक समीकरणो को बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।  शिअद, बादल 27 सीटे मिले है। वही शिअदद ,सरना अपने निर्दलीय और सहयोगी दल पंथक अकाली लहर के साथ 16 सीटे हासिल की है। मंजीत सिंह जीके की जागो पार्टी 3 पर सिमट कर रह चुकी है।  शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरे है, जोकि विरोधियों को एक साथ लाने की प्रक्रिया में लगे है।  सरना ने दावा किया है कि उनके पास जागो का भी समर्थन है। इस गणित के अनुसार आंकड़ा 19-20 पहुंचता है। कुछ सदस्यों को को -आप्सन के जरिए चुना जाता है। जिसमे सरना ने 2-3 सीटे पाने का दावा किया है। इसके बाद संख्या 22-23 पहुँच जायँगे।  यह चुनाव कई मामलों मे महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि डीएसजीएमसी प्रमुख मंजिदर सिंह सिरसा को शिअदद क...

अम्मी विर्क और सोनम बाजवा की पंजाबी फिल्म पुवाड़ा 10 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई और देखिये कैसे दुनिया भर के सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है।

Image
अम्मी विर्क और सोनम बाजवा की पंजाबी फिल्म पुवाड़ा 10 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई और देखिये कैसे दुनिया भर के सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है।   पुवाड़ा ने 9 दिनों में 11.50 करोड़ रुपये का इकट्ठा किए है, 10वे दिन के लगभग 90 लाख रुपये जोड़ दिए जाए तो , 10 दिनों के हिसाब से इस फिल्म ने  दुनिया भर में कुल 12.4 करोड़ कमा लिए है ।  एमी विर्क और सोनम बाजवा दोनों ही फिल्म के लिए दर्शकों के प्यार और सराहना से खुश हैं, एमी कहते हैं, “पुवाड़ा ने साबित कर दिया है कि जब भी अच्छा कंटेट  होता है तो दर्शक सिनेमाघरों के तरफ खींच ही जाते है !  पूरी पंजाबी इंडस्ट्री लॉकडाउन के बाद फिर से बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म के खुलने का इंतजार कर रही थी और पुवाड़ा ने सबको राह दिखा दी है !!  मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म को हर कोई पसंद कर रहा है और यह वास्तव में एक आशीर्वाद है!”  पुवाड़ा पंजाबी उद्योग में रिलीज होने वाली पहली बड़े बजट की वाणिज्यिक मनोरंजन है, डेढ़ साल से अधिक समय से, दर्शक सिनेमाघरों में वापस आने और अच्छे कॉमेडी मनोरंजन की खुराक पाने का इंतजार कर रहे थे। ...

घटती कोविड़ वेव के बीच 100 नही सिर्फ़ तीस फ़ीट का होगा रावण का पुतला कोरोना काल में रावण कुंम्भकरण,मेघनाथ के पुतलों की लंबाई घटी-लंका दहन भी प्रतीकात्मक होगा

Image
घटती कोविड़ वेव के बीच 100 नही सिर्फ़ तीस फ़ीट का होगा रावण का पुतला कोरोना काल में रावण कुंम्भकरण,मेघनाथ के पुतलों की लंबाई घटी-लंका दहन भी प्रतीकात्मक होगा नई दिल्ली : पिछले साल कोरोना के कहर के चलते जहां देश भर में रामलीलाओं का स्टेज पर दर्शकों के सम्मुख मंचन नहीं हो पाया तो इस बरस प्रभु श्रीराम की कृपा से लगातार कमजोर होती कोरोना महामारी के चलते सरकारी एंजेसियों ने जब रामलीला मंचन की अनुमति प्रदान की है वहीं दिल्ली की सबसे बडी विशाल और देश- विदेश में लोकप्रिय लव कुश रामलीला कमिटी के पदाधिकारियों ने सरकारी नियमों का पूर्ण सम्मान करते हुए लालकिला ग्राउंड  में 06 अक्टूबर से 16 अक्टूबर आयोजित होने वाली रामलीला के लिए अभी से कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए मैदान में सभी कुर्सियों को  बिछने वाली चेयर्स को सोशल डिस्टेंस के आधार पर एक फीट की दूरी पर बिछाने का फैसला किया है।  आज सिविल लाइंस स्थित लव कुश रामलीला कमिटी के कार्यालय में हुई पदाधिकारियों की बैठक में कमिटी के प्रेजिडेंट अशोक अग्रवाल ने कहा कि हम इस साल दशहरे के दिन मैदान में लगने वाले रावण कुम्भकरण, मेघनाथ के पुतलो...

कृष्ण कुमार की बेहद हर्ट टचिंग फ़िल्म 'पापा मैं छोटी से बड़ी हो गयी' की शूटिंग शुरू देखिये क्या पूरी स्टोरी

Image
कृष्ण कुमार की बेहद हर्ट टचिंग फ़िल्म 'पापा मैं छोटी से बड़ी हो गयी' की शूटिंग शुरू देखिये क्या पूरी स्टोरी  सिवान के महराजगंज से सिक्किम तक होगी फ़िल्म की शूटिंग  मयूरी पायल एंटरटेनमेंट और ओम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली अभिनेता कृष्ण कुमार बेहद हर्ट टचिंग भोजपुरी  फ़िल्म 'पापा मैं छोटी से बड़ी हो गयी' का शूटिंग स्टार्ट हो गया है। फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल बिहार के सिवान जिले में महराजगंज के आसपास चल रही है। आधी फ़िल्म यहां शूट होगी और आधी चीन बॉर्डर, गंगटोक सिक्किम में शूट किए जाने हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन सम्राट सिंह कर रहे हैं, जिनका कहना है कि फ़िल्म 'पापा मैं छोटी से बड़ी हो गयी' एक सामाजिक फ़िल्म है, जो मनोरंजन के साथ लोगों को एक सार्थक संदेश भी देगी। फ़िल्म साफ सुथरी होगी और और समाज की एक गंभीर पहलू पर आधारित भी होगी।  वहीं, कृष्ण कुमार इस फ़िल्म को लेकर बेहद आशान्वित हैं और कहते हैं कि इस तरह की फ़िल्म अब तक भोजपुरी सिनेमा में नहीं बनी है। नई कहानी के साथ एक बेहतरीन फ़िल्म हम अपने दर्शकों के लिए ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक कहानी की बात है तो यह फ़िल्म ए...

निर्माता दीपक ऐल गुप्ता (भोजपुरिया ) की फिल्म ''तुम जो मिल गए हो'' की मुहूर्त के साथ शूटिंग पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Image
निर्माता दीपक ऐल गुप्ता (भोजपुरिया ) की फिल्म ''तुम जो मिल गए हो'' की मुहूर्त के साथ शूटिंग पढ़िए पूरी रिपोर्ट  ----------------------------------- मुंबई 22 अगस्त 2021  ! डी एल जी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निर्माता दीपक ऐल गुप्ता (भोजपुरिया ) की फिल्म ''तुम जो मिल गए हो'' की मुहूर्त के साथ शूटिंग आज से विरार में शरू हो चुकी है ! इस फिल्म में भोजपुरिया बाहुबली प्रिंस सिंह राजपूत और पायश पंडित मुख्य भूमिका में नजर आएंगे  ! इस फिल्म  ''तुम जो मिल गए हो'' का निर्देशन मनोज तिवारी ,रवि किशन और पवन सिंह को लेकर कई सुपर हिट फिल्मो का निर्देशन कर चुके निर्देशक अजय कुमार कर रहें है ! इस फिल्म के निर्माता दीपक ऐल गुप्ता (भोजपुरिया ) का जन्मदिन है ! दीपक के जन्मदिन के मौके  फिल्म की शूटिंग आज से शरू हुई है ! निर्माता दीपक गुप्ता ऐल (भोजपुरिया ) ,निर्देशक अजय कुमार,लेखक अनिल विश्कर्मा ,गीत राजेश मिश्रा ,अजित मंडल ,संगीत गिर्जा गुप्ता साम ,टुनटुन यादव ,फाइट दिनेश यादव ,छायांकन रवि चन्दन ,प्रोडक्शन हेड मनोज गुप्ता (बाबा ),डांस मास्टर प्रसून या...

मनमोहन मिश्रा और विजय परदेशी को लेकर राम जे पटेल ने किया दो फिल्मों का मुहूर्त देखिये कोनसी है बो दो फिल्में

Image
मनमोहन मिश्रा और विजय परदेशी को लेकर राम जे पटेल ने किया दो फिल्मों का मुहूर्त देखिये कोनसी है बो दो फिल्में --------------------------------------------------------------------------- रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मुंबई में फाइव स्टुडियो में फिल्म निर्देशक राम जे पटेल ने दो फिल्मों का मुहूर्त किया । ये भोजपुरी  फ़िल्म है - " मेरी प्यारी बहिनिया बनेगी दुल्हनिया " और लक्ष्मी। दोनों ही फिल्म का टाइटल बहुत ही शानदार है। राम जे पटेल ने अपनी दोनों फिल्मों की कहानी के बारे मे कहा कि जैसा फिल्म का टाइटल है, उससे बेहतरीन फिल्म की कहानी है।  फिल्म की कहानी पूरी तरह साफ सुथरी व पारिवारिक बेस पर बनेगी। फिल्म के मुख्य भूमिका मे मनमोहन मिश्रा और विजय परदेशी नजर आएंगे ।      फ़िल्म का निर्माण बीएम नीले म्यूजिक प्रेजेंट, रीगल फ़िल्म एंड म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले किया जायेगा । फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर सावन कुमार है, गीतकार आजित मंडल है, डीओपी हेमंत माहेश्वरी है। फिल्म के  पीआरओ  संजय भूषण पटियाला है।  फ़िल्म को लेकर अभीनेता मनमोहन मिश्रा ने कहा कि हमारी फ़िल्म बेहद स...

प्रयागराज के ज्योतिष पीठाधीश्वर के आश्रम में संपन्‍न हुआ कुणाल तिवारी और काजल यादव की फिल्‍म ‘झूला’ की शूटिंग

Image
प्रयागराज के ज्योतिष पीठाधीश्वर के आश्रम में संपन्‍न हुआ कुणाल तिवारी और काजल यादव की फिल्‍म ‘झूला’ की शूटिंग धीरेंद्र कुमार झा और गीता तिवारी प्रोडक्शन में बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘झूला’ की शूटिंग संगम नगरी प्रयागराज के ज्योतिष पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु शंकरचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज के आश्रम में संपन्‍न हो गया। यह एक सामाजिक – धार्मिक फिल्‍म है, जिसकी शूटिंग यूपी के सोनभद्र में हुई। इस बारे में फिल्‍म के लेखक निर्देशक- संतोष मिश्रा ने बताया कि फिल्‍म का समापन प्रयागराज के ज्योतिष पीठाधीश्वर आश्राम में वाई श्रेणी की सुरक्षा के बीच, जहाँ सामान्य जनमानस का दर्शनों के लिए भी प्रवेश कर पाना मुश्किल होता है - वहाँ भगवान की कृपा और शंकराचार्य जी के आशीर्वाद से अपनी फिल्म की शूटिंग करने का सुखद अनुभव अविस्मरणीय है। इस मौके पर पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु शंकरचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी ने फिल्‍म ‘झूला’ की सफलता की कामना की और निर्माता – निर्देशक समेत फिल्‍म के कलाकारों को आशीर्वाद भी दिया। बाद में संतोष मिश्रा ने कहा कि यह हमारी फिल्‍म की पूरी टीम के लिए सौभाग्‍य की बात है कि हमें श्र...

दिनेश जैन बने दिल्ली फाइल निर्माता संघ (रजि) के नए प्रधान देखिये कैसे हुआ सम्मान और कौन कौन रहा मोजूद

Image
दिनेश जैन बने दिल्ली फाइल निर्माता संघ (रजि) के नए प्रधान देखिये कैसे हुआ सम्मान और  कौन कौन रहा मोजूद  दिल्ली फाइल निर्माता संघ के नवनिर्वाचित प्रधान दिनेश जैन के स्वागत समोराह का आयोजन हाॅलमार्क बैंक्वट हाॅल, कड़कड़डूमा, दिल्ली में किया गया !  नयी कार्यकारिणी में अतुल जैन एवं राजीव गुप्ता : उपप्रधान ,श्री विपिन गुप्ता ; महामंत्राी, श्री सुरेन्द्र जैन; मंत्री , श्री आशीष शर्मा ‘आशु’ ; कोषाध्यक्ष नियक्त हुए ! पूर्व प्रधान पेपर मर्चेंट एवं  फाइल एसोसिएशन श्री दलीप बिन्दल जी ने मंच संचालन करते हुए विभिन्न संस्थाओं से आये अतिथियों का स्वागत किया। विधायक ओम प्रकाश  शर्मा ने सभी रजिस्टरड एसोसिएशन से २०४१ मास्टर प्लान के लिए अपने सुझाव मांगे ! निगम पार्षद मोहम्मद सादिक , उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुदित अग्रवाल, पूर्व निगम पार्षद श्री गुरचरण सिंह राजू , सुमन गुप्ता एवं कांग्रेस नेता धर्मेंद्र तोमर भी मौजद रहे  इस कार्यक्रम में  विभिन्न एसोसिएशन से पदधिकारियो ने पधारकर नयी कार्यकारिणी को शुभकामनाए दी  जिसमें मुख्यत:  श्री प्रदीप गुप्ता ;अध्यक्ष-...

देखिये कैसे शिरोमणि अकाली दल दिल्ली स्वरूप नगर वार्ड 2 में सुखबीर सिंह कालरा को जमकर मिल रहा संगत का समर्थन

Image
देखिये कैसे शिरोमणि अकाली दल दिल्ली स्वरूप नगर वार्ड 2 में सुखबीर सिंह कालरा को जमकर मिल रहा संगत का समर्थन गुरुद्वारा के चुनावों की तारीख करीब आते ही दिल्ली के सभी गुरुद्वारा चुनाव लड़ने वाली पार्टीयो में उथल पुथल मच गई है सभी पार्टियां संगत को लुभाने के लिए लगी हुई है हालांकि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा लगातार संगत को गुरु हरिकिशन हॉस्पिटल का wold क्लास हॉस्पिटल एड दिखा दिखा कर संगत को लुभाने में लगे हैं तो वही लगातार शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के वर्तमान सदस्य सुखबीर सिंह कालरा गुरु हरिकिशन हॉस्पिटल की खामियां दिखा कर सिरसा साहब की वाह वाही पर पानी फेर रहे हैं इसी क्रम में आज (SADD) वार्ड नं 2 स्वरूप नगर में सरदार पृथ्वी सिंह सैनी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आने वाले 22 अगस्त को गुरुद्वारा चुनाव पर चर्चा की गई जहां स्वरूप नगर की सारी संगत मौजूद रही है वही वही sadd के वर्तमान सदस्य सुखबीर सिंह कालरा ने सभी संगत को सरोपा उड़ाकर सम्मानित किया और संगत के सामने सिरसा के फ्रॉड के बड़े बड़े खुलासे किये और संगत से अपील की आने वाले 22 अगस्त को त्यौहार भी...

शिअदद ने किया स्टिंग ऑपरेशन,डीएसजीएमसी के 50 रुपए में एमआरआई के दावे का किया भंडाफोड़ देखिये

Image
शिअदद ने किया स्टिंग ऑपरेशन,डीएसजीएमसी के 50 रुपए में एमआरआई के दावे का किया भंडाफोड़ देखिये पार्टी महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने प्रेस वार्ता के दौरान सार्वजनिक किया स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो* नयी दिल्ली, (17 अगस्त) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) चुनाव की सरगर्मियों के बीच शिरोमणी अकाली दल दिल्ली (शिअदद) ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर मौजूदा डीएसजीएमसी प्रबंधकों के गुरुद्वारा बंगला साहिब में 50 रुपए में एमआरआई करने के दावे का भंडाफोड़ किया है। शिअदद के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने यहां मंगलवार को गुरुद्वारा रकाबगंज स्थित पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडिया को स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो दिखाया और कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा एंड पार्टी के झूठे और खोखले दावों से रूबरू कराया। शंटी ने इस दौरान दावा करते हुए कहा, “ पिछले चार महीनों में 2080 एमआरआई हुईं, जिसमें से 50 रुपए वाले ढूंढने पड़ेंगे, जबकि 1400 और 2800 वाले तो भरे पड़े हैं। इससे साफ है कि 50 रुपए के नाम पर 1400 और 2800 रुपए वसूले जाते हैं। श्री गुरु हरकृष्ण साहिब की याद में बने गुरुद्वारा बंगला साहिब में इ...

SADD के वॉर्ड नंबर 2 स्वरूप नगर मेम्बर सुखबीर सिंह कालरा जीत के बाद कैसे करेंगे संगत के लिए काम जानिए

Image
SADD के वॉर्ड नंबर 2 स्वरूप नगर मेम्बर सुखबीर सिंह कालरा जीत के बाद कैसे करेंगे संगत के लिए काम जानिए  आज शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (SADD) वार्ड नं 2 स्वरूप नगर में सरदार पृथ्वी सिंह सैनी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आने वाले 22 अगस्त को गुरुद्वारा चुनाव पर चर्चा की गई जहां स्वरूपनगर की सारी संगत और महिलाएं मोजूद रही वही वार्ड नं 2 स्वरूपनगर के मेंबर सुखबीर सिंह कालरा ने सभी को संबोधित किया व संगत और महिलाओं को सिरोपा डालकर उनसे बिनती करी,कि आने वाली 22 अगस्त को आपको दिखा देना है कि इसबार सिरसा नही सरना को कार पर मोहर लगाकर जिताना है वही भूपिंदर सिंह पीआरओ ने भी  सिरसा का असली चेहरा संगत को दिखाते हुए संगत से अपील करी अभी भी आपके पास वक्त है आने वाली 22 अगस्त को सिरसा को दिखा देना है कि अब बहुत संगत को धोखा दे दिया अब ऐसा नही होगा क्योकि संगत अब जाग गई है इस लिए अब बदलाव होगा और इसबार सिरसा नही सरना साहब यानी कार जीतेगी और संगत की सेवा करेगी वही कुछ संगत के लोगो ने भी सिरसा के खुलासे किए और कहा कि आजतक सिरसा ने संगत के लिए एक भी काम ऐसा नही किया जो संगत के हित मे...

नेशनल ह्युमन वेलफेयर कॉउंसिल के सौजन्य से दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में नेशनल समिट 2021 एवम राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2021 का आयोजन हुआ।

Image
नेशनल ह्युमन वेलफेयर कॉउंसिल के सौजन्य से दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में नेशनल समिट 2021 एवम राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2021 का आयोजन हुआ।  दिल्ली:आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा कला परिषद के डारेक्टर प्रोफेसर संजय भसीन जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता श्री नवीन कुमार सदस्य मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन भारत सरकार,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महिला प्रकोष्ठ NHWC भारती जैन सम्मिलित हुए।      आयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन संस्था के अध्यक्ष श्री गुँजन मेहता ने की आयोजन में पूरे देश के अलग अलग राज्यो से शिक्षा,स्वास्थ्य,कला व समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दे रहे कुल तीस  महानुभाव कोरोना महामारी के मानकों का पालन करते हुए  सम्मिलित हुए।     आयोजन का शुभारंभ राष्ट्रगान से शुरू हुआ तत्पश्चात आगंतुकों ने अपने अपने राज्य में शिक्षा,कला व स्वास्थ्य से सम्बंधित बिंदुओं पर चर्चा की व सभी ने एक दूसरे के समक्ष अपने  विचारो को प्रस्तुत किया।       सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि प्रोफेसर श्री...

क्यो की सरना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरूद्वारा संपत्ति के दुष्प्रयोग पर नकेल कसने की माँग देखिये पूरी रिपोर्ट

Image
क्यो की सरना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरूद्वारा संपत्ति के दुष्प्रयोग पर नकेल कसने की माँग देखिये पूरी रिपोर्ट  नई दिल्ली,दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी के अंदर भृष्टाचार के मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से देश छोड़ने के पाबंदी की नोटिस का सामना कर रहे, डीएसजीएमसी प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा को एक और हाई कोर्ट से नोटिस मिली है। मामला गुरूद्वरा कमिटी के खातों के ऑडिट रिपोर्ट को छुपाने से लेकर बताया जा रहा है। कोर्ट ने पूर्व विधायक से इस पूरे मामले में स्पस्टीकरण माँगा है।  केस की याचिकर्ता शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ,सरना ने प्रेस वार्ता के जरिए  जानकारी दी। "सिरसा किन कारणों से डिलॉयट कंपनी की ऑडिट रिपोर्ट को छुपा रहे है ? संगत को इसका जवाब चाहिए। ऑडिट कंपनी ने अपने जवाब में इस तथ्य को खुद स्वीकार किया है कि उनके द्वारा ऑडिट की ग़यी सम्पत्ति किसी व्यक्ति या संस्थान से जुड़ी नही है। यह एक सार्वजनिक ऑडिट है । लेकिन बादल के आदमियों ने पंजाब के बाद अब दिल्ली की धर्मिक व्यवस्था को भी जड़ तक बर्बाद करने का बीड़ा उठा लिया है। " शिअदद पार्टी प्रधान परमजीत सिंह सरना। डीएसजीएमसी के पूर्व प्रधान ने य...

रामगढ़िया बोर्ड ने 1975 के बाद पहली बार सर्वसमत्ती से सरना को दिया समर्थन देखिये किस तरह से किया सरना ने धन्यवाद

Image
रामगढ़िया बोर्ड ने 1975 के बाद पहली बार सर्वसमत्ती से सरना को दिया समर्थन देखिये किस तरह से किया सरना ने धन्यवाद   डीएसजीएमसी चुनावो के पहले बन रहे नए राजनीतिक समीकरण दिल्ली बृजेश कुमार नई दिल्ली-सिख समाज में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले रामगढ़िया बोर्ड ने 45 वर्षों के बाद पहली बार शिरोमणि अकाली दल दिल्ली, सरना को सर्वसमत्ती से समर्थन दिया है। यह समर्थन आने वाले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबधंन कमिटी - चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माने जा रहे है। जानकारों के अनुसार, रामगढ़िया समुदाय दिल्ली के सिख जनसंख्या में 40% तक वोटरों को प्रभावित करने में सक्षम है। शिअदद और रामगढ़िया बोर्ड के बीच गठजोड़, नए राजनीतिक समीकरणों को जन्म देते हुए दिख रही है।  रामगढ़िया समाज के मुख्य सदस्यों का स्वागत करते हुए सरना भाइयो ने सभी का शुक्रिया किया।  "रामगढ़िया समाज के साथ आने से हमें नया बल मिलेगा। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली आपके सभी अधूरे कार्यो को पूरा करेगी। पिछली कमेटियों ने पंथ को आगे ले जाने के नाम पर सिर्फ जुमला और खोखले वादे किए है। दिल्ली गुरूद्वरा कमेटी इतिहास के सबसे बुरे वक्त से गुजर रही ...

देखिये कैसे मिल रहा संगत का समर्थन (SADD) के वॉर्ड नंबर 2 स्वरूप नगर मेम्बर सुखबीर सिंह कालरा को

Image
देखिये कैसे मिल रहा संगत का समर्थन (SADD) के वॉर्ड नंबर 2 स्वरूप नगर मेम्बर सुखबीर सिंह कालरा को आज शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (SADD) वार्ड नं 2 स्वरूप नगर में सरदार पृथ्वी सिंह सैनी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आने वाले 22 अगस्त को गुरुद्वारा चुनाव पर चर्चा की गई जहां स्वरूपनगर की सारी संगत और महिलाएं मोजूद रही वही वार्ड नं 2 स्वरूपनगर के मेंबर सुखबीर सिंह कालरा ने सभी को संबोधित किया व संगत और महिलाओं को सिरोपा डालकर उनसे बिनती करी,कि आने वाली 22 अगस्त को आपको दिखा देना है कि इसबार सिरसा नही सरना को कार पर मोहर लगाकर जिताना है वही भूपिंदर सिंह पीआरओ ने भी  सिरसा का असली चेहरा संगत को दिखाते हुए संगत से अपील करी अभी भी आपके पास वक्त है आने वाली 22 अगस्त को सिरसा को दिखा देना है कि अब बहुत संगत को धोखा दे दिया अब ऐसा नही होगा क्योकि संगत अब जाग गई है इस लिए अब बदलाव होगा और इसबार सिरसा नही सरना साहब यानी कार जीतेगी और संगत की सेवा करेगी वही कुछ संगत के लोगो ने भी सिरसा के खुलासे किए और कहा कि आजतक सिरसा ने संगत के लिए एक भी काम ऐसा नही किया जो संगत के हित मे हो सिर्फ घ...