NHWC ने देश के भिन्न भिन्न राज्यो से आये 13 महानुभावों को भारत श्री अवार्ड से किया सम्मानित मुख्यातिथि यूनियन मिनिस्टर भारत सरकार, श्री अर्जुन राम मेघवाल रहे मोजूद
तृतीय भारत श्री अवार्ड में मुख्यातिथि श्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया युवा उधमियों का अभिनंदन NHWC ने देश के भिन्न भिन्न राज्यो से आये 13 महानुभावों को भारत श्री अवार्ड से किया सम्मानित मुख्यातिथि यूनियन मिनिस्टर भारत सरकार, श्री अर्जुन राम मेघवाल रहे मोजूद 25 अगस्त 2021 को दिल्ली के कॉस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में नेशनल ह्युमन वेलफेयर कॉउंसिल के द्वारा तृतीय भारत श्री अवार्ड का आयोजन किया गया। आयोजन में भारतीय उद्योग जगत पर चर्चा हुई और साथ ही काव्य रस का आयोजन हुआ। आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में श्री अर्जुन राम मेघवाल, यूनियन मिनिस्टर भारत सरकार, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी व द्वीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान द्वारा आयोजन का शुभारंभ किया। आयोजन में संस्था के संस्थापक श्री गुँजन मेहता ने अपने सहयोगी प्रशांत अवस्थी सतग मंच संचालन आरम्भ किया व सर्वप्रथम आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस आयोजन में उधोगिक चर्चा हेतु गुरुग्राम के उद्योग जगत से जुड़ी भिन्न भिन्न उधोगिक संगठ...