सरना ने सहयोगियों संग 20 सीट का किया दावा (जागो,अकाली लहर और निर्दलीय का मिला समर्थन।) देखिये क्या बोले परमजीत सिंह सरना


सरना ने सहयोगियों संग 20 सीट का किया दावा (जागो,अकाली लहर और निर्दलीय का मिला समर्थन।) देखिये क्या बोले परमजीत सिंह सरना



दिल्ली बृजेश कुमार 



(जागो,अकाली लहर और निर्दलीय का मिला समर्थन।)


नई दिल्ली दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी -2021 के सफलतापूर्वक सम्प्पन होने के बाद ,नए राजनतिक समीकरणो को बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। 


शिअद, बादल 27 सीटे मिले है। वही शिअदद ,सरना अपने निर्दलीय और सहयोगी दल पंथक अकाली लहर के साथ 16 सीटे हासिल की है। मंजीत सिंह जीके की जागो पार्टी 3 पर सिमट कर रह चुकी है। 

शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरे है, जोकि विरोधियों को एक साथ लाने की प्रक्रिया में लगे है। 

सरना ने दावा किया है कि उनके पास जागो का भी समर्थन है। इस गणित के अनुसार आंकड़ा 19-20 पहुंचता है। कुछ सदस्यों को को -आप्सन के जरिए चुना जाता है। जिसमे सरना ने 2-3 सीटे पाने का दावा किया है। इसके बाद संख्या 22-23 पहुँच जायँगे। 


यह चुनाव कई मामलों मे महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि डीएसजीएमसी प्रमुख मंजिदर सिंह सिरसा को शिअदद के हरविंदर सिंह सरना से बड़ी मात खाने को मिली है। और उनके दुबारा प्रधान बनने पर अटकलें लगाई जा रही है।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते है सरना ने बताया कि,

" बादली चोरों के खिलाफ 60% अधिक वोट पड़े है । यह बड़ी बात है। संगत ने उनको नकारा है। हमने सिरसा को  पंजाबी बाग में पटखनी दी है। अब कमिटी के अंदर भी जितने नही देंगे। डीएसजीएमसी को भृष्टाचार मुक्त करवाना हमारा लक्ष्य है। सभी पंथदर्दी साथियों और सदस्यों का हम स्वागत करते है। जागो पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान मंजीत सिंह जी ने हमारे साथ खड़े होने का निर्णय लिया है। "


सरना ने यह भी बताया कि कुछ सीटों पर उनके सदस्य 1% से भी कम मार्जिन से हारे है । जिनपर कानूनन दुबारा वोट -गिनने की प्रक्रिया का प्रावधान है । जिसका वह सहारा लेंगे। 


सरना ने अपने जीत के लिए अकालपुरख, संगत साहिबान और अपने पार्टी के सदस्यों का धन्यवाद दिया। 


प्रेस वार्ता में शिअदद के जीते हुए सदस्य जिसमे 

हरविंदर सिंह सरना, सुखबीर कालरा, तरविंदर सिंह मरवाह (निर्दलीय),जतिंदर सिंह साहनी, जथेदार बलदेव सिंह, कुलतारन सिंह, परमजीत खुराना,तजेंद्र सिंह गोपा, अनूप सिंह घुम्मन, हरजिंदर कौर जग्गा, गुरप्रीत सिंह खन्ना, करतार सिंह चावला(विकी), जितेंद्र सिंह सोनू,हरविंदर सिंह पप्पू, अमरीक सिंह विकासपुरी,इंदरप्रीत सिंह कोछड़ सहित इत्यादि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके