शिअदद ने किया स्टिंग ऑपरेशन,डीएसजीएमसी के 50 रुपए में एमआरआई के दावे का किया भंडाफोड़ देखिये


शिअदद ने किया स्टिंग ऑपरेशन,डीएसजीएमसी के 50 रुपए में एमआरआई के दावे का किया भंडाफोड़ देखिये


पार्टी महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने प्रेस वार्ता के दौरान सार्वजनिक किया स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो*

नयी दिल्ली, (17 अगस्त) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) चुनाव की सरगर्मियों के बीच शिरोमणी अकाली दल दिल्ली (शिअदद) ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर मौजूदा डीएसजीएमसी प्रबंधकों के गुरुद्वारा बंगला साहिब में 50 रुपए में एमआरआई करने के दावे का भंडाफोड़ किया है।

शिअदद के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने यहां मंगलवार को गुरुद्वारा रकाबगंज स्थित पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडिया को स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो दिखाया और कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा एंड पार्टी के झूठे और खोखले दावों से रूबरू कराया।

शंटी ने इस दौरान दावा करते हुए कहा, “ पिछले चार महीनों में 2080 एमआरआई हुईं, जिसमें से 50 रुपए वाले ढूंढने पड़ेंगे, जबकि 1400 और 2800 वाले तो भरे पड़े हैं। इससे साफ है कि 50 रुपए के नाम पर 1400 और 2800 रुपए वसूले जाते हैं। श्री गुरु हरकृष्ण साहिब की याद में बने गुरुद्वारा बंगला साहिब में इन कारगुजारियों से सिरसा एंड पार्टी का नहीं, बल्कि सिख पंथ का नुकसान हो रहा है। ”

शिअदद के महासचिव ने कहा, “ दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के कर्मचारियों को जबरन आज एक बैठक में बुलाया गया। यहां तक कि धमकियां दी गईं कि जो इस बैठक नहीं आया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कमेटी प्रबंधकों का यह रवैया साफ दर्शाता है कि वह सत्ता के लिए कितना नीचे गिर सकते हैं। 100 बैड के डायलिसिस सेंटर के दावे भी खोखले हैं। हालात ये हैं कि 100 बैड के नाम पर यहां 30 बैड भी चालू नहीं हैं। ”

शंटी ने इस मौके पर संगतों से सच और झूठ के बीच फर्क पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अब संगतों पर निर्भर करता है कि उन्हें गुरु घर और पंथ के भले के लिए सोचने वालों को आगे बढ़ाना है या गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को आगे लेकर आना है।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके