दिनेश जैन बने दिल्ली फाइल निर्माता संघ (रजि) के नए प्रधान देखिये कैसे हुआ सम्मान और कौन कौन रहा मोजूद
दिनेश जैन बने दिल्ली फाइल निर्माता संघ (रजि) के नए प्रधान देखिये कैसे हुआ सम्मान और कौन कौन रहा मोजूद
दिल्ली फाइल निर्माता संघ के नवनिर्वाचित प्रधान दिनेश जैन के स्वागत समोराह का आयोजन हाॅलमार्क बैंक्वट हाॅल, कड़कड़डूमा, दिल्ली में किया गया ! नयी कार्यकारिणी में अतुल जैन एवं राजीव गुप्ता : उपप्रधान ,श्री विपिन गुप्ता ; महामंत्राी, श्री सुरेन्द्र जैन; मंत्री , श्री आशीष शर्मा ‘आशु’ ; कोषाध्यक्ष नियक्त हुए !
पूर्व प्रधान पेपर मर्चेंट एवं फाइल एसोसिएशन श्री दलीप बिन्दल जी ने मंच संचालन करते हुए विभिन्न संस्थाओं से आये अतिथियों का स्वागत किया। विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने सभी रजिस्टरड एसोसिएशन से २०४१ मास्टर प्लान के लिए अपने सुझाव मांगे ! निगम पार्षद मोहम्मद सादिक , उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुदित अग्रवाल, पूर्व निगम पार्षद श्री गुरचरण सिंह राजू , सुमन गुप्ता एवं कांग्रेस नेता धर्मेंद्र तोमर भी मौजद रहे
इस कार्यक्रम में विभिन्न एसोसिएशन से पदधिकारियो ने पधारकर नयी कार्यकारिणी को शुभकामनाए दी जिसमें मुख्यत:
श्री प्रदीप गुप्ता ;अध्यक्ष-कैमिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन
श्री प्रमोद जैन ,अध्यक्ष-पेपर मर्चेन्ट्स एसोसिएशन,
श्री पियूष जैन ,महासचिव-पेपर मर्चेन्ट्स एसोसिएशन,
श्री विजय प्रकाश जैन ;राष्ट्रीय अध्यक्ष-भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल,
श्री राकेश कुमार यादव ;अध्यक्ष-एपफ.ई.एस.ई.ए.-सदर बाजार,
श्री हेमन्त गुप्ता ;महासचिव-वेजिटेबल डीलर एसोसिएशन,
श्री बलदेव गुप्ता ;महासचिव-स्टील चैम्बर
श्री प्रेम अरोड़ा ;अध्यक्ष-भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल,
श्री भरत आहूजा ;अध्यक्ष-इलैक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन
श्री निरंजन पौद्दार ;अध्यक्ष-ट्रैक्टर पार्ट्स एसोसिएशन,
श्री दिनेश जैन ;उपाध्यक्ष-भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल,
श्री अभिषेक शर्मा ;सचिव-भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल
एवं ‘‘व्यापार एशिया’’ समाचार पत्र से श्री रंजन जी एवं
‘‘राष्ट्र टाईम्स’’ से श्री पुलकित चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
Comments