देखिये कैसे शिरोमणि अकाली दल दिल्ली स्वरूप नगर वार्ड 2 में सुखबीर सिंह कालरा को जमकर मिल रहा संगत का समर्थन


देखिये कैसे शिरोमणि अकाली दल दिल्ली स्वरूप नगर वार्ड 2 में सुखबीर सिंह कालरा को जमकर मिल रहा संगत का समर्थन




गुरुद्वारा के चुनावों की तारीख करीब आते ही दिल्ली के सभी गुरुद्वारा चुनाव लड़ने वाली पार्टीयो में उथल पुथल मच गई है सभी पार्टियां संगत को लुभाने के लिए लगी हुई है हालांकि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा लगातार संगत को गुरु हरिकिशन हॉस्पिटल का wold क्लास हॉस्पिटल एड दिखा दिखा कर संगत को लुभाने में लगे हैं तो वही लगातार


शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के वर्तमान सदस्य सुखबीर सिंह कालरा गुरु हरिकिशन हॉस्पिटल की खामियां दिखा कर सिरसा साहब की वाह वाही पर पानी फेर रहे हैं इसी क्रम में आज (SADD) वार्ड नं 2 स्वरूप नगर में सरदार पृथ्वी सिंह सैनी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आने वाले 22 अगस्त को गुरुद्वारा चुनाव पर चर्चा की गई जहां स्वरूप नगर की सारी संगत मौजूद रही है वही वही sadd के वर्तमान सदस्य सुखबीर सिंह कालरा ने सभी संगत को सरोपा उड़ाकर सम्मानित किया और संगत के सामने सिरसा के फ्रॉड के बड़े बड़े खुलासे किये और संगत से अपील की आने वाले 22 अगस्त को त्यौहार भी है  और त्योहार से पहले आपको वोट डालने जाना है और कार पर मोहर लगा कर आपको अपने आप को जिताना हैं क्योंकि शिरोमणि अकाली दल दिल्ली की जीत हम सब की जीत होगी ताकि गुरुद्वारे में जितने भी घोटाले हो रहे है उन सब का जीतने के बाद सरना साहब खुलासा कर सकें और गुरुद्वारे जैसी जगह को भ्रष्टाचार मुक्त कर सके वही संगत से उन्होंने यह भी कहा मैं आपसे वादा करता हूं जो काम सिरसा साहब ने नहीं किया वह काम हमारी पार्टी यानी परमजीत सिंह सरना और हम करके दिखाएंगे वही गुरुद्वारे चुनाव के कई मुद्दों पर संगत से चर्चा हुई और सुखबीर सिंह कालरा को संगत का भरपूर समर्थन मिल रहा है वही संगत ने जलपान का आनंद उठाया कार्यक्रम में मोजूद भूपिंदर सिंह पीआरओ,पृथीराज सिंह, ईकबाल सिंह, जसनित सिंह (शेब्बी), आदि लोग मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके