Posts

Showing posts from November, 2020

हर पेट को रोटी, हर तन को कपड़ा देने को आगे आएं: नवीन गोयल लोगों से चंदा, पुराने कपड़े आदि देने की अपील

Image
  -रोटी बैंक रोजाना भर रहा है सैंकड़ों भूखे लोगों का पेट गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव एवं प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन गोयल ने कहा कि जिस तरह से लॉकडाउन में हम सबने मिलकर भूखे लोगों को खाना खिलाया। नंगे बदन व नंगे पांव को कपड़े व जूते-चप्पले पहनाए, वैसे ही अब भी हमें यह काम करना चाहिए। आज भी शहर में अनेकों लोग ऐसे हैं, जो कि अपनी आजीविका नहीं चला पा रहे। इसलिए हमें हर पेट को रोटी और हर तन को कपड़ा को आगे आना चाहिए। यह बात उन्होंने सोमवार को यहां रोटी बैंक सेवा संस्थान की ओर से जरूरतमंदों को खाना आवंटित करने के दौरान कही।  नवीन गोयल ने कहा कि दीन-दुनियों, गरीबों, जरूरतमंदों की कठिनाई को संपन्न लोगों को समझना चाहिए। उन्होंने रोटी बैंक संस्था की स्थापना करने वाले सुरेश कुमार को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनका यह कार्य अनुकरणीय है। इंसानियत की सेवा को उन्होंने इस तरह से शुरू किया है कि उनके द्वारा किया जा रहा कार्य सीधे लोगों का पेट भर रहा है। जिन भूखों का वे पेट भर रहे हैं, उनकी खूब दुआएं भी मिल रही हैं। जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि यह बहुत ही पुण्य का कार्य है...

हम किसानो के साथ तो है परन्तु देश दुरोहियो के साथ नही है – राष्ट्रिय सैनिक संस्था

Image
  30 नवम्बर 2020 , मुख्यालय राष्ट्रीय सैनिक संस्था , 133 बी मोडल टाउन ईस्ट , गाज़ियाबाद – आज यहाँ राष्ट्रिय सैनिक संस्था की एक राष्ट्रिय वेबिनार में देशभर के सभी सदस्य पूर्व सैनिको एवं देश भक्त नागरिको ने कहा की हम सब किसानो के बेटे है और उनके साथ हैं  परन्तु हम किसानो के आन्दोलन में असामाजिक तत्वों , नागरिकता कानून के विरोधियो , कट्टर मुसलमानों और देश के विरुद्ध बात करने वाले लोगों का समर्थन नही करते , बल्कि उनका विरोध करते है | राष्ट्रिय सैनिक संस्था के पदाधिकारी और किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया ने कहा की असल समस्या कृषि कानून की नहीं है बल्कि किसानो को दिए गये उधार , बिजली और प्राइवेट संस्थानों द्वारा ठेके पर ली गई किसानो की जमीं की है | इस सम्बन्ध में समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को बताया जायेगा | राष्ट्रिय सैनिक संस्था के राष्ट्रिय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त  कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा की क्या देश के 27 प्रदेशो में किसान नही रहते | वो यहाँ क्यों नही आयें | यहाँ ज्यादातर आड़ती हैं  ,  या दलाल हैं , या खालीस्तानी है , या पंजाब के वो लोग हैं जिनका कमीशन इ...

कोरोना काल में भी एआईसीटीई ने लगातार और नियमित रूप से छात्रवृत्ति बांटी

Image
# छात्रवृत्ति वितरण से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए छात्र शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं : एआईसीटीई #कोविड 19 की अवधि के दौरान भी योग्य छात्रों को समय से छात्रवृत्ति या फैलोशिप वितरित की गई #किसी भी तरह की शिकायत या समस्या के लिए शिकायत निवारण तंत्र सक्रिय रूप से काम कर रहा है। छात्रों से संबंधित बहुत सी समस्याएं पहले सुलझाई गई है। इस समय भी यह सेल लगातार छात्रों की चिंताओं का समाधान कर रहा है #छात्र आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित पोर्टल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। 28 नवंबर, 2020: देश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) छात्रवृत्ति समेत कई तरह की पहल से छात्रों को पूरा समर्थन प्रदान कर रहा रहा है, जिसमे समयबद्ध तरीके से छात्र व्रृति प्रदान करना शामिल है। वर्ष 2019-20 के दौरान एआईसीटीई ने विभिन्न योजनाओं में 41,195 लाभार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में लगभग 335 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया है। छात्रों के बैंक खातों में यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) मोड द्वारा वितरित की जाती है । इनके अलावा, एआईसी...

किसान प्रदर्शन का राजनीतिकरण ना हो। : सरना

Image
 वरिष्ठ अकाली नेता ने आंदोलन को सुलझाने के लिए केंद्र को 10 सूत्रीय सलाह पत्र लिखा नई दिल्ली ( 29 नवम्बर, 2020) :  पंजाब से आए किसानों के हुजूम ने भारत सरकार  के हाँथ -पांव फुला दिए है। जत्थे जहाँ टस से मस होने को तैयार नही वहीं कई राजनीतिक पार्टियों के कूदने से मामला पेचीदा होता दिख रहा है। कई जत्थेबंदिया और एनजीओ भी किसानों को लंगर इत्यादि की सहायता में सिंधू बार्डर पर डंटे है। मौके पर मौजूद शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) के प्रधान ने बताया कि " देंखे, किसानों की माँग को समझने की जरूरत। इसमें हठधर्मिता की अभी जरूरत नही। मामले को बात करके आसानी से सुलझाया जा सकता है।" पूर्व गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के प्रधान से उनके सलाह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने  केंद्र सरकार को 10 बिन्दुओ पर काम करने की सलाह दी :  1 : किसानों को आप 30 नवम्बर बात करने का न्यौता भेंजे। उसी दिन श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाशपुरब है। 2: देश की नेशनल हाइवे को चालू करें अन्यथा दूसरे राज्यों के कारोबार चरमरा जाएंगे। भूखमीरी और महँगाई बढ़ सकती है। 3 : प्रदर्शन को एक खुले मैदान में ठहराकर उनके...

कोरोना पर क्या है गगृह मंत्रालय नई गाइडलाइंस, कंटेनमेंट जोन में दिखेगी सख्ती,

Image
  कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में तो कोरोना के प्रतिदिन 7 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. त्योहारों के दौरान बाजारों में उमड़ी भीड़ भी संक्रमण फैलने की प्रमुख वजह रही. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय ने निगरानी, ​​​​नियंत्रण और सावधानी के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सरकार के दिशा-निर्देश 1 दिसंबर से प्रभावी होंगे और 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे.  सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में सख्ती जारी रहेगी. वहीं, 65 साल से ज्यादा आयु के व्यक्तियों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है.  नई गाइडलाइंस में भी सिनेमा हॉल्स, स्विमिंग पूल को लेकर पाबंदियां जारी हैं. सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ चलेंगे. वहीं, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. अगर राज्य सरकारें चाहें तो इस संख्या को 100 या उससे भी कम पर सीमित कर सकते हैं.  गृह मंत्रालय ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को कड़ाई से कोरोना वायर...

शिक्षा मंत्री बोले, वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉडर्स में शामिल होगा अटल अकादमी का नाम

Image
 शिक्षा मंत्री ने 46 ऑनलाइन अटल संकाय विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन किया, देश के 22 राज्यों में उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों के कौशल को निखारेगा कार्यक्रम  ऑनलाइन एफडीपी पर इस वर्ष 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी फैकल्टी डिवेपमेंट प्रोग्राम के तहत 1000 प्रोग्राम में 1 लाख से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित किए जाने के विश्व रेकॉर्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड, लंदन ने मान्यता दी केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से जुड़े उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को नए-नए क्षेत्रों में शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए 46 ऑनलाइन अटल संकाय विकास कार्यक्रमों का सोमवार को उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के 22 राज्यों में चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉडर्स में अकादमी का नाम शामिल होना देश के लिए काफी गर्व की बात है। लंदन स्थित संस्था ने इस एफडीपी प्रोग्राम को एक वर्ल्ड रेकॉर्ड के तौर पर मान्यता दी है, जिसके तहत ऑनलाइन 1000 से ज्यादा एफडीपी में 1 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस साल ऑनलाइ...

HC का आदेश- सगे चाचा-ताऊ, मामा-बुआ और मौसी के बच्चों के बीच शादी गैरकानूनी, क्योंकि...

Image
  पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने कहा है कि सगे चाचा-ताऊ, मामा-बुआ और मौसी के बच्चों के बीच शादी गैरकानूनी होती है. अदालत ने बृहस्पतिवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता अपने पिता के भाई की बेटी से शादी करना चाहता है, जो उसकी रिश्ते की बहन है और ऐसा करना अपने आप में गैरकानूनी है. न्यायाधीश ने कहा कि इस याचिका में दलील दी गई है कि जब भी लड़की 18 साल की हो जाएगी तो वे शादी करेंगे, लेकिन तब भी यह गैरकानूनी है. मामले में 21 वर्षीय युवक ने 18 अगस्त को लुधियाना जिले के खन्ना शहर-2 थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 363 और 366ए के तहत दर्ज मामले में अग्रिम जमानत का अनुरोध करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया. राज्य सरकार के वकील ने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए दलील दी थी कि लड़की नाबालिग है और उसके माता-पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसके और लड़के के पिता भाई हैं. युवक के वकील ने न्यायमूर्ति अरविंद सिंह सांगवान से कहा कि याचिकाकर्ता ने भी जीवन और स्वतंत्रता के लिए लड़की के साथ आपराधिक रिट याचिका दाखिल की है. इसके अनुसार, लड़की 17 साल की है और य...

आगरा में महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या, अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Image
  लखनऊः उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या गई है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने योगी सरकार  को घेरा है। अखिलेश ने कहा है कि सरकार टीवी पर प्रचार की जगह उत्तर प्रदेश में अपराध पर विचार करे। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है, “आगरा के एक व्यस्त रिहायशी इलाके में एक महिला डॉक्टर के घर में घुसकर गला रेतकर उसकी हत्या किये जाने की घटना से प्रदेश स्तब्ध है। भाजपा सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने व विपक्षियों को झूठे मुक़दमों में फँसाने में लगी है। सरकार टीवी पर प्रचार की जगह, उप्र में अपराध पर विचार करे।” बता दें कि थाना कमला नगर इलाके में महिला डॉकटर निशा की हत्या हुई है। साथ ही उनके बच्चों पर भी हमला किया गया है, जो असप्ताल में भर्ती हैं। पुलिस के मुताबिक टीवी रिचार्ज करने वाले शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया है।आगरा के एडीजी जोन अजय आनंद ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बना दी हैं, जो अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही थीं। उधर घटना...

नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली ने करतार सिंह सराभा को दी श्रद्धांजलि

Image
  दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली को सुलाने करतार सिंह सराभा जी के शहीदी दिवस पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी करतार सिंह सराभा का जन्म 24 मई लुधियाना के सर्राफा गांव में हुआ 16 नवंबर 1915 को साडे 19 साल के युवक करतार सिंह सराभा व उनके अन्य छह साथियों बक्शी सिंह, हरनाम सिंह, जगत सिंह ,सुरेंद्र सिंह विष्णु, गणेश पिंगले ,को एक साथ लाहौर की जेल में फांसी के फंदे पर चढ़ा कर शहीद कर दिया गया करतार सिंह सराभा व अन्य साथियों ने गदर आंदोलन की शुरुआत की व जिसके चलते अंग्रेजी हकूमत डगमगा गए वाह इन्हें फांसी पर चढ़ने के लिए पैगाम दे दिया गया इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर फ्री इंडिया सोसाइटी बनाई करतार सिंह सराबा कि यह गजल भगत सिंह जी को बेहद प्रिय थी वह इसे अपने पास हमेशा रखते थे और अकेले में अक्सर गुनगुनाए करते थे                       "यही पाओगे महासर में जवा मेरी बाया मेरा ,मैं  बंदा हिंदी वालों का हूं है हिंदुस्ता मेरा; मैं हिंदी ठेठ हिंदी जात हिंदी नाम हिंदी है, यही मजहब यही फिराक का यही है खांदा मे...

जानिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा और कौन कौन आज ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

Image
  पटना: बिहार की राजनीति में आज का दिन खास है। आज शाम नीतीश कुमार ​एक बार फिर मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे। बता दें कि नीतीश कुमार चौथी बार शपथ लेंगे। उनके साथ 15 विधायक भी शपथ ले सकते हैं। रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया था। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटों के साथ बहुमत मिला है।  सूत्रों ने बताया है कि सोमवार को पटना में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश के अलावा 15 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई जा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा के सात विधायक जिनमें दो उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे और जदयू के छह विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं, वीआईपी और हम के एक-एक सदस्य मंत्री बन सकते हैं। रविवार शाम नीतीश ने बिहार के राज्यपाल फागु चौहान से मुलाकात की और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्यपाल ने उनका दावा मंजूर कर लिया था। अब सभी की निगाहें आज नीतीश कैबिनेट के गठन और उसमें शामिल होने वाले नए चेहरों पर टिकी हुई है। रविवार को नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल ...

बस्तर में नक्सलवाद की समस्या को लेकर CM भूपेश बघेल ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

Image
    रायपुर: कथक प्रयासों के बाद छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में नक्सलवाद खत्म होनें का नाम नही ले रहा है। नक्सली आए दिन वारदात को अंजाम देने की कोशिश में रहतें है। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल समस्या के समाधान की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के संबंध में दिनांक 03 सितम्बर, 2020 को मेरे द्वारा लिखे गये पत्र के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर आपका ध्यान आकर्षित किया गया था। मुझे खुशी है कि तत्संबंध में आपके द्वारा संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ राज्य हेतु वर्ष 2018 में आबंटित की गई 07 अतिरिक्त सीआरपीएफ बटालियन में से तत्काल 05 बटालियन बस्तर क्षेत्र में तैनात किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुझे यह भी ज्ञात हुआ है कि बस्तर क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्रीय पटल पर देश सेवा एवं रोजगार के अवसर प्रदाय करने हेतु सेना की विशेष भर्ती रैली मार्च 2021 में बस्तर संभाग में आयोजित करने का विचार किया जा रहा है। निश्चित रूप से इन दोनों विषयों पर आपके द्वारा की गई पहल के माध्यम से नक्सल विरोधी अभियान में हमें निर्णायक बढ़त प्राप्त होगी।   विगत वर्षों में भारत सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित रा...

कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैंथर्स सुप्रीमो,प्रो. भीम सिंह जी के साथ है पैंथर परिवार-खोसला

Image
    दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने पार्टी चेयरमैन श्री हर्षदेव सिंह की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कल उन्होंने पैंथर्स सुप्रीमो प्रोफेसर भीम सिंह को पार्टी के पद से मुक्त करने का संदेश दिया, जो एक बचकानी हरकत है, उन्हें उस पर शीघ्र प्रो. भीम सिंह से माफी मांग लेनी चाहिए। श्री हर्षदेव सिंह को सोचना चाहिए की पैंथर्स पार्टी को किस ने आगे बढ़ाया कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैंथर्स पार्टी प्रो. भीम सिंह जी के नाम पर चल रही है, न कि अन्य किसी के नाम पर, हम सब प्रोफेसर भीम सिंह जी के साथ हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी से कल वार्तालाप हुई और सभी ने प्रोफेसर भीम सिंह का साथ देने का निर्णय लिया। हम सबकी एक ही आवाज है कि प्रोफेसर भीम सिंह की सोच इतनी गहरी है कि हम उन्हें समझ भी नहीं सकते, तो हम किस प्रकार पार्टी से उन्हें पद मुक्त करने का निर्णय कैसे ले सकते हैं। हम सब इसकी घोर निंदा करते हैं, सुप्रीमो भीम सिंह जिंदाबाद! जिंदाबाद! जिंदाबाद! इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, महासचिव शाहिद खान, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष भारत भू...