हर पेट को रोटी, हर तन को कपड़ा देने को आगे आएं: नवीन गोयल लोगों से चंदा, पुराने कपड़े आदि देने की अपील
-रोटी बैंक रोजाना भर रहा है सैंकड़ों भूखे लोगों का पेट गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव एवं प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन गोयल ने कहा कि जिस तरह से लॉकडाउन में हम सबने मिलकर भूखे लोगों को खाना खिलाया। नंगे बदन व नंगे पांव को कपड़े व जूते-चप्पले पहनाए, वैसे ही अब भी हमें यह काम करना चाहिए। आज भी शहर में अनेकों लोग ऐसे हैं, जो कि अपनी आजीविका नहीं चला पा रहे। इसलिए हमें हर पेट को रोटी और हर तन को कपड़ा को आगे आना चाहिए। यह बात उन्होंने सोमवार को यहां रोटी बैंक सेवा संस्थान की ओर से जरूरतमंदों को खाना आवंटित करने के दौरान कही। नवीन गोयल ने कहा कि दीन-दुनियों, गरीबों, जरूरतमंदों की कठिनाई को संपन्न लोगों को समझना चाहिए। उन्होंने रोटी बैंक संस्था की स्थापना करने वाले सुरेश कुमार को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनका यह कार्य अनुकरणीय है। इंसानियत की सेवा को उन्होंने इस तरह से शुरू किया है कि उनके द्वारा किया जा रहा कार्य सीधे लोगों का पेट भर रहा है। जिन भूखों का वे पेट भर रहे हैं, उनकी खूब दुआएं भी मिल रही हैं। जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि यह बहुत ही पुण्य का कार्य है...