देखिए कैसे हुआ नूरपुर टप्पल मे R S बाली और यतिनरसिंहानंद स्वामी द्वारा ह...

विशाल जनसैलाब और भक्ति मय गीतों के साथ हुआ नूरपुर टप्पल में हनुमान मंदिर का शुभारंभ 


संवाददाता बृजेश कुमार

नई दिल्ली- पिछले साल विवादों में रहा नूरपुर टप्पल गाँव में अब हनुमान जी के मंदिर का भव्य शुभारंभ भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली की लगन और मेहनत से भव्य शुभारंभ हो गया मन्दिर का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी यतिनरसिहनन्द सरस्वती के हाथों से फीता काटकर और मंत्रो का उच्चारण करके किया गया 
इसका पूरा श्रेय भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली को जाता है क्योंकि आर एस बाली ही वह अकेले इंसान हैं जिन्होंने जब से नूरपुर टप्पल का मुद्दा सुर्खियों में आया था तभी से ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में अराजकता फैलाने वाले लोगों से डटकर मुकाबला करने की मुहिम चलाई नतीजा यह हुआ कि आज वह पर रह रहे हिंदू परिवार अब पलायन नही करते बल्कि अपने घरों पर लिखा हुआ वह लेख " यह घर बिकाऊ हैं" उसको भी हटाया और सभी लोग गाव में शांति से रहने लगे हैं आर एस बाली ने गाव वालो का मनोबल बढ़ाया सभी को उपद्रवियों से डटकर सामना करने का मंत्र दिया और गांव में मन्दिर न होने के लिए उन्होंने ही गाव में मन्दिर बनाने की नींव 22/06/2021 को रखी जिसके फलस्वरूप नूरपुर टप्पल में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया और आज स्वामी यतिनरसिहनन्द सरस्वती के हाथों शुभारंभ भी किया गया
आपको बता दें कि जैसे ही आर एस बाली और उनके सभी कार्यकर्ताओं का गाव में आगमन हुआ तो सभी ग्रामीणों ने बारी बारी से आर एस बाली,उनकी धर्मपत्नी, संगठन के सभी कार्यकर्ता दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन की संध्या सिंह और उनके सहयोगियों का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में आये महामंडलेश्वर स्वामी यतिनरसिहानन्द सरस्वती का फूलमाला व आर एस बाली द्वारा तलवार भेंट कर स्वागत किया गया 






महिलाओं द्वारा भक्ति गीत गाये गए ग्रामीण ढोल नगाड़ों की मधुरध्वनि पर जमकर नाचे ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो रामचंन्द्र जी अयोध्या लौटकर आये हो और अयोध्या वासी अपने प्रभु के आने की खुशी में खुश होकर झूम रहे हो
 यह आर एस बाली की मुहिम और उनकी लग्न का नतीजा है कि आज नूरपुर टप्पल का हर ग्रामीण हिन्दू होने पर गर्व कर रहा है और खुशी मना रहा है 
नूरपूर टप्पल गाव में सभी ग्रामीण मन्दिर बनने की खुशी में फुले नही समा रहे हैं वैसे तो कार्यक्रम को चार चांद लगाने में इन बच्चियों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इन बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में योग का भी नजारा दिखाया और इन्होंने दिखा दिया कि आज की नारी शक्ति किसी से कम नहीं इन बच्चियों ने भक्ति गाने पर योग व्यायाम कैसे किया जाए उस गाने की दिशा ही बदल दी बच्चियों का नृत्य देख कोई ही ऐसा इंसान होगा जिसके मुह न यह न निकला हो "भई वाह क्या करतब दिखाए" वही यतिनरसिहानन्द स्वामी ने मंच से लोगो को संबोधित करते हुए सीधे सीधे जिहादियों पर हमला बोला और उन्होंने कहा कि अगर हमें अपना धर्म बचाना है तो हिंदुओ जाग्रत हो जाओ। आर एस बाली ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपना काम कर दिया है और मन्दिर बना दिया अब आप ग्रामीणों की जिम्मेदारी है कि आप अपने गाँव मे एकता की मिसाल कायम कर अपने गाँव का नाम हनुमानगढ़ करवाए और मन्दिर की देखरेख करें किसी को अपना घर छोड़कर कही जाने की जरूरत नहीं वह अपने घर में पूरी ताकत और एकता के साथ गाव में रहे।और अपने बच्चों की रक्षा करें।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके