सीपीआईएम ने सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुनील चौधरी का किया समर्थन मीडिया के सामने भाजपा के लिए की बड़ी बड़ी बातें


सीपीआईएम ने सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुनील चौधरी का किया समर्थन मीडिया के सामने भाजपा के लिए की बड़ी बड़ी बातें


सेक्टर 29 नोएडा मीडिया क्लब में समाजवादी पार्टी सपा की ओर से प्रेसवार्ता हुई। जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआईएम ने सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुनील चौधरी को समर्थन देने की बात कही है। इस बात का एलान


सीपीआईएम जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किया है। सुनील चौधरी ने कहा कि सीपीआईएम का समर्थन मिलने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। समाजवादी पार्टी की सरकार में मजदूरों को मजदूरी भत्ता दिया जाता था लेकिन भाजपा सरकार ने इस योजना सहित किसानों, मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रहीं तमाम योजनाओं को बंद कर दिया। मगर, प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद एक बार फिर सपा मजदूरों को उनका हक दिलाएगी। सपा सरकार ने मजदूरों को साइकिल देने का काम किया था। भाजपा सरकार ने इसे भी बंद कर दिया। लॉकडाउन में मजदूर दर-दर भटके थे। सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते मजदूर बेरोजगार हो रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान अपने घर लौट रहे तमाम प्रवासी मजदूरों की मदद सपा कार्यकर्ताओं ने ही की थी। सपा हर माेर्चे पर मजदूरों के साथ खड़ी है। किसी भी मजदूर के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा सरकार चुनिंदा घराने के लिए कही काम कर रही है। 



गरीब, मजदूर, किसान, युवा सभी परेशान हैं। भाजपा शासन में गरीब मेहनतकश की हालात बदतर हो गई है। मंहगाई, बेरोजगारी, असमानता लगातार बढती जा रही। सरकार सिर्फ बड़े औद्योगिक घरानों का मुनाफा बढ़ाने की नीति पर कार्य कर रही है। जाति-धर्म, मंदिर-मस्जिद के नाम पर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रही है। भाजपा प्रत्याशी का औद्योगिक मजदूरों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों, स्थानीय नागरिकों, किसानों के हित और अधिकारों से कोई वास्ता नहीं है। नोएडा किसानों के साथ-साथ मजदूरों, कर्मचारियों का शहर है। इसलिए मजदूरों-किसानों के बीच रहने वाला व्यक्ति ही नोएडा से विधायक बनना चाहिए। वह मजदूरों के न्यूनतम वेतन, श्रम कानूनों को लागू करवाने, मजूदरों विरोधी नए लेबर कोड को निरस्त करवाने, नोएडा के मजदूरों को दिल्ली के बराबर न्यूनतम वेतन दिलवाए जाने, नोएडा को डूब क्षेत्र घोषित कर हिंडन नदी पुश्ता के साथ-साथ बसी कालोनियों में बिजली दिलाने, मजदूरों के लिए श्रमिक कालोनी बनवाने, झुग्गी बस्तियों में बिजली, पानी सीवर सड़क आदि नागरिक सुविधा उपलब्ध करवाने, पथ विक्रेताओं के उत्पीड़न पर रोक लगवाकर उनके कार्यस्थल पर या उसके आस-पास वैन्डिग जौन बनाकर जगह देने आदि मजदूरों किसानों, स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का सम्मानजनक समाधान कराने में अपनी भूमिका को निर्वाह पूर्ण ईमानदारी के साथ करेगें। इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष दीपक विग, सपा ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र यादव, फूल सिंह यादव, नवीन दुबे, प्रवक्ता गौरव कुमार यादव, सीपीआईएम जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा, आशा यादव, लता सिंह चंदा बेगम, रामसागर, नरेंद्र पान्डेय, भीखू प्रसाद, रामस्वारथ, लक्ष्मी नारायण, पूनम देवी धर्मपाल चैहान, लायक हुसैन, वशिष्ट मिश्रा, रेखा चौहान मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त