मितुल कौशिक की तड़कती आवाज़ ,जिसपे करेगा अब वृंदावन भी नाज़।पढ़िए इस पूरी रिपोर्ट मे
मितुल कौशिक की तड़कती आवाज़ ,जिसपे करेगा अब वृंदावन भी नाज़।पढ़िए इस पूरी रिपोर्ट मे आने वाली 30 जनवरी को मितुल कौशिक जो कि पूरे देश में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं, अब वो मथुरा-वृंदावन वासियों को भी अपनी आवाज के जादू से मोहित करने जा रहे हैं। वह देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। यह कार्यक्रम कल्याणी इवेंट्स द्वारा आयोजित किया गया है। कल्याणी इवेंट्स के आयोजक मनु शर्मा द्वारा मितुल कौशिक जी को मथुरा-वृंदावन वासियों का मनोरंजन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। कल्याणी इवेंट्स के आयोजक मनु शर्मा जी ने बताया के वह मितुल कौशिक जी को पहले भी आमंत्रित कर चुके हैं। मनु शर्मा जी ने बताया , यह उनका मितुल कौशिक जी के साथ पांचवा कार्यक्रम है। मितुल कौशिक की उपलब्धियों के बारे में बात की जाए तो वह बहुत सारे रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुके हैं, जिनमे से रॉकस्टार की खोज और सारेगामापा जैसे बहुत बड़े मंच भी शामिल हैं। पिछले दिनों 26 दिसम्बर 2021 को उन्हें सबसे श्रेष्ठ पुरुष गायक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। आशा करते हैं कि वे आने वाले दिनों में ऐसे ही...