भव्य शुभारंभ के लिए तैयार है नूरपुर टप्पल का भव्य हनुमान मंदिर,निरीक्षण ...

भव्य शुभारंभ के लिए तैयार है नूरपुर टप्पल गाँव का भव्य हनुमान मंदिर जी हां आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इतने कम समय में मंदिर बनकर तैयार हो गया और इसका भव्य और शानदार उद्घाटन इस नए साल में 4 जनवरी 2022 को होने जा रहा है और इसका पूरा श्रेय भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली को जाता है क्योंकि आर एस बाली ही वह अकेले इंसान हैं जिन्होंने जब से नूरपुर टप्पल का मुद्दा सुर्खियों में आया था तभी से ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्हें जाग्रत किया और उनका मनोबल बढ़ाया सभी को उपद्रवियों से डटकर सामना करने का मंत्र दिया और गांव में मन्दिर न होने के लिए उन्होंने ही गाव में मन्दिर बनाने की नींव रखी जिसके फलस्वरूप आज नूरपुर टप्पल में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया यह आर एस बाली की मुहिम और उनकी लग्न का नतीजा है कि आज नूरपुर टप्पल का हर ग्रामीण अपने नाम के आगे हिन्दू लिखने लगा।नूरपूर टप्पल गाव में सभी ग्रामीण मन्दिर बनने की खुशी में फुले नही समा रहे हैं अब गाव का नजारा कुछ ऐसा देखने को मिलता हैं जैसे प्रभु श्रीराम अयोध्या लौट कर आये हो इसी क्रम में आज नूरपुर टप्पल मंदिर का निरीक्षण करने गए आर एस बाली का क्या कहना है सुनिए 



जब हमारे संवाददाता ने गाव का रुख किया तो गाव की महिलाएं बूढ़े बुजुर्ग बच्चे सभी बहुत ही सुख नजर आए जब उनसे बात की तो देखिए क्या बोली गाव की महिलाएं




तो देखा आपने कितनी खुशी नजर आ रही है इन महिलाओं में ग्रामीणों में की इनके चेहरे खुशी से गदगद नजर आ रहे थे और इन्हें इंतजार है तो बस 4 जनवरी का जिसके बाद यह लोग मन्दिर में पूजा अर्चना कर सकते है क्योंकि आस्था तो सबकी अपनी होती हैं और सबका उसपर हक होता हैं आपको 4 जनवरी भव्य मंदिर उद्घाटन की लाइव तसवीरें हम आपको अपने फेसबुक पेज और चैनल पर दिखाते रहेगें अभी के लिए बस इतना ही

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त