दिल्ली में ज़रूरतमंद गरीबो के लिए कहाँ खुला क्लॉथ बैंक ? गरीबो की मदद के लिए किस संस्था ने बढ़ाया हाथ पढिये इस पूरी रिपोर्ट में
दिल्ली में ज़रूरतमंद गरीबो के लिए कहाँ खुला क्लॉथ बैंक ? गरीबो की मदद के लिए किस संस्था ने बढ़ाया हाथ पढिये इस पूरी रिपोर्ट में
दिल्ली संवाददाता बृजेश कुमार
नई दिल्ली, सर्दी का मौसम शुरू होते ही गरीब लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं । डेरा सच्चा सौदा ने जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार इन ज़रूरतमंद लोगो के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।
डेरा सच्चा सौदा द्वारा चगलाए जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यो में से एक कार्य क्लॉथ बैंक के तहत आज दिल्ली की साध संगत जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र वितरित कर रही है। सर्दी का मौसम आ गया है ऐसे में गरीब व जरूरतमंद लोगों को ठंड का सामना ना करना पड़े इसी उद्देश्य से आज वस्त्र वितरित किए जा रहे हैं। जिसमें जर्सी जुराब जूते टोपी अन्य समान है।
दिल्ली के भंगीदास (अनिल इन्सां) ने बताया कि मुझे हजूर पिता डॉक्टर संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी के पावन वचन अनुसार पिछले सप्ताह दिल्ली की साध संगत ने 130 परिवारों को कंबल व राशन देकर मदद की थी । इसी क्रम में समय-समय पर सेवादार मानवता भलाई के कार्य करते रहते हैं-जैसे कोरोना काल के समय में लोगों को राशन उपलब्ध करवाना और अब डेंगू के चलते खून दान करना, मरणोपरांत शरीर दान आंखें दान ऐसे कई कार्य दरबार की साध संगत करती रहती है। दिल्ली के 45 मेंबर ने बताया कि दिसंबर महीना परमार्थी महीने के रूप में मनाया जाता है,जिसके चलते आज दिल्ली भर में जरूरतमंद लोगों को गरम कपड़े वितरित किए जा रहे हैं । लिहाज़ा आज आयोजित किये गए कार्यक्रम के तहत 500 परिवारों को गरम वस्त्र वितरित किए गए।
Comments