दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में शनिवार 11 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही मुहिम "करोगे योग,तो रहोगे निरोग" को बढ़ावा देते हुए योगिनी अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन
दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में शनिवार 11 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही मुहिम "करोगे योग,तो रहोगे निरोग" को बढ़ावा देते हुए योगिनी अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन
PM मोदी की मुहिम करो योग रहो निरोग को बढ़ावा देता योगिनी अवॉर्ड 2021
संवाददाता बृजेश कुमार
नई दिल्ली- दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में शनिवार 11 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही मुहिम "करोगे योग,तो रहोगे निरोग" को बढ़ावा देते हुए योगिनी अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन
डॉ आर एच लता सप्तशती फाउंडेशन की फाउंडर संध्या सिंह,आई एस आई एम की सोनिया दुबे, और लोक कल्याण की मोनिका अरोरा द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी की नेशनल सेकेट्री श्री मति विजया राहाटकर विशिष्ट अतिथि एमडीएनआईवाय के डायरेक्टर डॉ ईश्वर वी. बसाना रेड्डी, मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट और आईआरएस से श्री मति सुनीता दुग्गल, मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट भिंड मध्य प्रदेश से श्री मति संध्या राय, सीसीआर वाय एन गवर्नमेंट ऑफ आयुष डायरेक्टर डॉ राघवेंद्र राव ,भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली अपनी धर्मपत्नी और जनरल सेक्रेटरी रोहित हसिया के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम को आगे बढाते हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया साथ ही सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मंच पर नृत्य के माध्यम से योग करने के तरीके बताए गए बच्चों द्वारा घर के वातावरण में योग कैसे कर सकते हैं यह भी मंच के माध्यम से सभी लोगो को बताया गया ।कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों को उनके द्वारा समाज मे विशिष्ट कार्य करने और समाज सेवा में विशेष योगदान देने पर उन्हें योगिनी अवॉर्ड और श्री कृष्ण की मूर्ति भेंट स्वरूप दी गई।समाज सेवा में विशेष योगदान के लिए उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए। बच्चों द्वारा योग के अलग अलग और नए तरीके बताने के लिए उन्हें भी योगिनी अवॉर्ड से संमानित किया गया।सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद भी किया।
Comments