BHES के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली पहुंचे स्वामी यति नरसिंहानंद को महामंडलेश्वर बनने पर बधाई देने क्या कहा पढिये


BHES के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली पहुंचे स्वामी यति नरसिंहानंद को महामंडलेश्वर बनने पर बधाई देने क्या कहा पढिये


भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली और नूरपुर टप्पल गांव के प्रधान अपने दल बल के साथ गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम मंदिर डासना यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज से मिलने पहुंचे 


आपको बताते चलें कि आर एस बाली यति नरसिंहानन्द स्वामी को महामंडलेश्वर बनने की बधाई व शुभकामनाएं देने डासना पहुचे क्योंकि यति नरसिंहानंद ही एकमात्र ऐसे हिन्दू स्वामी हैं जिनके सर पर करोड़ो का इनाम घोषित किया गया हैं और यति नरसिंहानंद स्वामी हिंदुओं के कट्टर समर्थक है और जिहादियों को बेनकाब करने की मुहिम चला रहे हैं इसी वजह से आर एस बाली स्वामी जी के कट्टर समर्थक बन गए हैं क्योंकि आर एस बाली भी हिंदुओं को एकत्रित करने में लगे हुए हैं और हमेशा ही हिन्दुओ के लिए कार्य करते रहते हैं यहां तक कि जब बंगाल में हिन्दुओ की हत्या की गई तो आर एस बाली ने वहां जाने का निर्णय लिया था लेकिन कोरोना के चलते प्रशासन की तरफ से आदेश न मिलने पर वह वहां नही जा सके साथ ही वह नूरपुर टप्पल गाव के विवाद में भी एक सराहनीय चेहरा और योगदान करते नजर आए जिसके चलते नूरपुर में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है उसी को देखते हुए आज नरसिंहा नंद स्वामी को आर एस बाली ने मंदिर की कमान सोप दी आपको बता दें कि


नरसिंहानंद स्वामी कट्टरपंथी समुदाय के निशाने पर रहे हैं, ऐसे में उनको संरक्षण प्रदान करने के लिए उनको यह जिम्मेदारी दी गई है। संन्यासी परंपरा के सात अखाड़ों में जूना अखाड़ा सबसे बड़ा और ताकतवर माना जाता रहा है।भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली राष्ट्रीय जनरल सेकेट्री रोहित हाशिया,यूथ विंग अध्यक्ष बाबा कमांडो,दिल्ली महिला अध्यक्ष पूजा वशिष्ठ,राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंदर कुमार,और नूरपुर टप्पल गांव के प्रधान अपने सभी साथियों के साथ मौजूद रहे और पूरे संगठन के लोगो ने उनको बधाई दी और क्या कुछ कहा मीडिया के सामने आइये सुनाते हैं आपको

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके