जागो ने शिरोमणी कमेटी अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी का क्यो मांगा इस्तीफा सभी 46 सदस्यों के गुरमुखी टैस्ट करवाने की जीके ने क्यो की वकालत


जागो ने शिरोमणी कमेटी अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी का क्यो मांगा इस्तीफा सभी 46 सदस्यों के गुरमुखी टैस्ट करवाने की जीके ने क्यो की वकालत



जगीर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस अदालत में दर्ज करवाएंगे  : जीके*


नई दिल्ली (22 सितंबर 2021) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के दिल्ली कमेटी सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित होने के मामले पर जागो पार्टी ने शिरोमणी कमेटी की अध्यक्ष जगीर कौर सहित पुरी कार्यकारिणी का इस्तीफा मांगा है। जागो पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शिरोमणी कमेटी के प्रतिनिधि सिरसा का गुरसिखी और गुरमुखी टैस्ट में फेल होना शिरोमणी कमेटी की बादल प्रायोजित प्रबंध की बड़ी हार है। सिरसा 25 अगस्त को आए चुनावी नतीजों में पंजाबी बाग वार्ड से चुनाव हार जाते है, लेकिन उसी दिन शाम को शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों के सामने सिरसा को शिरोमणी कमेटी कोटे की एकमात्र सीट पर सदस्य नामजद करने का ऐलान करते है। आनन-फानन में उसी समय शिरोमणी कमेटी सिरसा को नामजद करने वाला पत्र जारी कर देती है, जिसमें 23 अगस्त को हुई शिरोमणी कमेटी की कार्यकारिणी बैठक में सिरसा को दिल्ली कमेटी में नामजद करने का प्रस्ताव पारित होने का हवाला होता है। 



जीके ने शिरोमणी कमेटी द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों को भेजें गए मुख्य एजेंडे तथा अतिरिक्त एजेंडे की प्रति सार्वजनिक करते हुए दावा किया कि 23 अगस्त की बैठक में सिरसा को सदस्य नामजद करने का कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ था। जीके ने सवाल पूछा कि सिरसा को क्या सपना आया था कि वो 25 अगस्त को चुनाव हार रहें हैं, इसलिए 23 अगस्त को अपने को सदस्य नामजद करवाने का फैसला करवा लिया था ? जीके ने कहा कि वो शिरोमणी कमेटी की अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस अदालत में दर्ज करवाएंगे। क्योंकि यह ग़लत कागज तैयार करने के दोषी है। जीके ने सभी 46 सदस्यों का गुरमुखी टैस्ट करवाने की वकालत करते हुए सिरसा पर तंज कसा कि अगर डायरेक्टर की जगह सिरसा ने खुद पेपर सेट किया होता तो सिरसा फेल ना होते। दिल्ली कमेटी के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बाठ ने सिरसा के अंहकार को सिरसा के फेल होने की वजह बताया। जागो पार्टी के मुख्य महासचिव परमिंदर पाल सिंह ने सिरसा को अपनी पंजाबी आनर्स की डिग्री सार्वजनिक करने की अपील की। इस मौके कमेटी सदस्य परमजीत सिंह राणा, सतनाम सिंह खीवा, पूर्व कमेटी सदस्य चमन सिंह, हरमनजीत सिंह, हरिंदर पाल सिंह, हरजीत सिंह जीके, शिरोमणी अकाली दल संयुक्त के महासचिव हरप्रीत सिंह बन्नी जौली तथा जगजीत सिंह कमांडर मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त