रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किसानों की गेहूं पर MSP खरीद को लेकर किया बड़ा ऐलान

 रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किसानों की गेहूं पर MSP खरीद को लेकर किया बड़ा ऐलान




दिल्ली विधानसभा में विपक्षी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी को झूठा बताते हुए कहा कि दिल्ली में एफसीआई गेहूं नहीं खरीद रही है मैं सबूत के तौर पर सारे कागजात लेकर आया हू दिल्ली के किसानों से सिर्फ 158 क्वांटल गेहूं खरीद गया है हमने एफसीआई दिल्ली के फूड कमिश्नर को और डायरेक्टर एग्रीकल्चर को पत्र लिखा कि अब दिल्ली सरकार बताए कि दिल्ली में जो किसान खेती करते हैं हमें उनका गेहूं खरीदना है वह बताएं कि कितना गेहूं खरीद सकते है क्या टारगेट होगा उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया अगर दिल्ली सरकार की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं आता है तो हम अरविंद केजरीवाल के घर को घेर कर धरना देगे साथ ही किसान का रिनुअल रिकॉर्ड शुरू किया जाए अगर मैं झूठा हूं तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा अगर दिल्ली सरकार के नेता झूठ बोलते हैं तो उनको राजनीति में रहने का कोई हक नहीं है

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त