कोरोना काल में जिंदगी की ढाल बना शिरोमणी अकाली दल दिल्ली
कोरोना काल में जिंदगी की ढाल बना शिरोमणी अकाली दल दिल्ली
- सरना ने हेल्पलाइन नम्बर +91-7065207114 जारी किया।
- जरूरतमंदों को राशन सहित अन्य सुविधाएं करा रहे उपलब्ध।
- डोर-टू-डोर पैकेज्ड खाने की भी शुरुआत।
- राजनीति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा के लिए पहल की।
नई दिल्ली, (22 अप्रैल) देश में कोरोना महामारी से हालात बेहद खराब हैं। लोगों की जानें जा रही हैं और पहले के मुकाबले अब और तेजी से काम-धंधे तबाह हो रहे हैं। इस मुश्किल दौर में दिल्ली की धार्मिक पार्टी शिरोमणी अकाली दल दिल्ली (शिअदद),सरना ने सिख गुरुओं द्वारा दिखाए मानवता की सेवा संबंधी मार्गाें और उपदेशों पर चलते हुए कोरोना मरीजों की जान बचाने का संकल्प लिया है।
पार्टी की ओर से अपने अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में पूरी दिल्ली में कोरोना पीड़ितों, खासतौर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजों की जान बचाने के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं अस्पतालों और लॉकडाउन से प्रभावित तथा जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक भोजन पहुंचाया जा रहा है, जिसमें कोरोना मरीज और उनका इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। शिअदद ने पिछले साल लगे देशव्यापी लॉकडाउन में भी बढ़ चढ़ कर लोगों की सेवा की थी।
परमजीत सिंह सरना ने एक बयान में कहा, “ दिल्ली में कोरोना ने खतरनाम रूप ले लिया है। ऐसे समय में सभी को राजनीति से ऊपर उठ कर मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए और हमने इसी दिशा में कदम उठाया है। देखने में आ रहा है कि दिल्ली में संगत के बीच खाने औए दूसरी जरूरी सामग्री जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा रही है। शिअदद ने इस कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इस फोन नंबर के जरिए मदद मांगने वाले के घर तक हमारे वॉलंटियर्स की ओर से सेवा पहुंचाई जाएगी जो लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। मैं अकाल पूरख का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमें यह सेवा बख्शी है। ”
Comments