निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आमजन के लिए लाभकारी: नवीन गोयल

 


इलैक्ट्रोपैथी जनक डॉ काउंट सीजर मैटी की 125 वी पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुग्राम के पटौदी रोड, अमर कॉलोनी स्थित आयुष्मान मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलैक्ट्रोपैथी एंड हॉस्पिटल में आयोजित फ्री इलैक्ट्रो होम्योपैथी कैंप में सैकड़ो लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लोगों को चर्म और सौंदर्य से संबंधित रोगों के साथ, स्त्री एवं बांझपन रोग, हड्डियों एवं जोड़ों से संबंधित रोगो के साथ पथरी (गुर्दे और पित्त की थैली) आदि रोगों से ग्रस्त लोगों को इलैक्ट्रोपैथी की हर्बल दवाओं के माध्यम से इलाज दिया गया और कैंप में उपस्थित लोगों को बीमारियों से बचने के टिप्स बताए गए शीतला माता श्राइन बोर्ड के पूर्व सदस्य पंडित अमर चंद भारद्वाज जी के द्वारा स्वस्ति वाचन के साथ मैटी जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ नवीन गोयल, ब्रह्म यादव, डॉ डी पी गोयल, कृपाल विकास समिति के अध्यक्ष रामकुमार, दिनेश राघव, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, राजकुमार द्वारा किया गया नवीन गोयल ने  इलैक्ट्रोपैथी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में अन्य चिकित्सा पद्धतियों के साथ इलैक्ट्रोपैथी की हर्बल दवाएं भी बहुत लाभकारी सिद्ध हो रही है इलैक्ट्रोपैथी पूर्ण रूप से पेड़ पौधों पर आधारित चिकित्सा पद्धति है इसके माध्यम से असाध्य रोगों का इलाज संभव है निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ धर्मेंद्र यादव, फर्रूखनगर मंडल अध्यक्ष ललित गंडास, अवधेश गंगवार, यादराम यादव, रोहित मदान, समाजसेवी भोले शंकर, रामनिवास, अशोक सेन, मनोज कुमार,  जितेंद्र गोला, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे स्वास्थ्य जांच शिविर में आयुष्मान  मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रोपैथी एंड हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ ललित गोला, डॉ सुनील जांगिड़, डॉ रमेश वर्मा, डॉ बिल्लू तावडू, डॉ मुनिपाल सिकरीवाल, डॉक्टर असलम, डॉ कमल, डॉ राकेश कुमार, डॉक्टर नीरू, डॉ मंजू गोला, प्रवीण डागर आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके