उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोविड-19 टीके का पहला डोज लिया. अस्पताल की नर्सिंग अफसर सिस्टर रश्मि जीत सिंह ने योगी को 'कोवैक्सीन' का टीका लगाया. 



 मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, " आज मैंने लखनऊ स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में कोरोना वायरस के स्वदेशी टीके की पहली खुराक ली. मैं, उत्तर प्रदेश को 'कोरोना मुक्त' बनाने हेतु सभी योग्य लोगों से टीका लगवाने का आह्वान करता हूं. आइए, कोरोना वायरस के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बनें.

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त