Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के नए एपिसोड दिखेंगे अगले ही हफ्ते, तारीख हुई घोषित
टीवी की दुनिया में काम शुरू हुआ और Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की टीम ने भी पिछले हफ्ते शूट शुरू किया। इस बार लगता है टीम जल्दी में है। फटाफटा वो तारीख भी घोषित कर दी गई है जिस दिन नया एपिसोड देखने को मिलने वाला है। यह तारीख है 22 जुलाई 2020, यानी अगले हफ्ते से आप 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नए एपिसोड देख पाएंगे।
बता दें कि पिछले शुक्रवार को खबर आई थी कि इस शो का शूट शुरू हो गया है। निर्माता असित मोदी का मानना था कि हालात संभालना इतना आसान नहीं था और पुख्ता इंतजाम होने में थोड़ा वक्त लग गया। बता दें कि 13 जुलाई से तो कई चैनल नए एपिसोड्स का प्रसारण शुरू कर चुके हैं।
स्टार प्लस, जीटीवी के शो आज यानी सोमवार से अपने कई शो के ताजा एपिसोड्स ऑन एअर करने वाले हैं। ऐसे में असित मोदी ने भी एपिसोड रिलीज करने की जल्दी दिखाई है। जबकि उन्होंने शूट के पहले कहा था कि सबसे बड़ा चैलेंज कास्ट और क्रू का सुरक्षा का इंतजाम करना है। दूसरा चैलेंज कॉमेडी जॉनर का माहौल बनाए रखना है, तीसरी चुनौती मौसम की है जिसमें कभी भी बरसात शुरू हो जाती है।
वैसी सब टीवी पर के 'अलादीन - नाम तो सुना ही होगा' और 'भाकरवड़ी' का काम भी शुरू हुआ है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के शूट में हुई देरी की वजह यह भी थी कि इस शो की कास्ट काफी बड़ी है। खबरें थीं कि कास्ट के कई लोग अभी काम शुरू करने के पक्ष में नहीं थे।
Comments