Rajasthan Political : कार्रवाई के बाद सचिन पायलट बोले- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं
जानिए अब तक का घटनाक्रम
चर्चा थी आज जयपुर जा सकते हैं, सचिन समर्थक विधायक: नूंह जिला के तावडू स्थित आइटीसी ग्रैंड भारत होटल में ठहरे सचिन पायलट समर्थक कांग्रेसी विधायक आज जयपुर निकल सकते हैं। होटल में करीब 15 कांग्रेसी विधायक व निर्दलीय सहित 20 विधायक ठहरे हुए हैं। सभी विधायक शनिवार रात को यहां आए थे जिसमें से चार से पांच विधायक यहां रुके और दिल्ली चले गए थे। सोमवार देर रात दिल्ली से विधायक पहले दिल्ली -गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से सटे सेक्टर 29 स्थित एक होटल में पहुंचे थे। होटल में कुछ देर रुकने के बाद आईटीसी ग्रैंड भारत होटल मैं आकर ठहरे। बताया जाता है कि विधायको की जयपुर जाने की तैयारी है।
सचिन पायलट के साथ 15 से 18 विधायक: सोमवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद मानेसर स्थित होटल से सचिन पायलट कैम्प ने एक वीडियो जारी किया। इसमें 15 से 18 विधायक नजर आ रहे हैं। 10 सेकंड का यह वीडियो सचिन पायलट के ऑफिस के व्हाट्सऐप ग्रुप से जारी किया गया। इस वीडियो के जरिए यही संदेश दिया गया कि 107 विधायकों का समर्थन होने का कांग्रेस का दावा गलत है।
संकट खत्म तो विधायक होटल में क्यों?: विधायक दल की बैठक में अशोक गहलोत की ओर से दावा किया गया कि उन्हें कुल 109 विधायकों का समर्थन हासिल है। बैठक में 104 विधायक खुद मौजूद रहे और 4 ने समर्थन की चिट्ठी पहुंचाई। हालांकि बैठक के बाद जिस तरह से विधायकों को बस में बैठा कर एक होटल ले जाया गया, उससे साफ हुआ कि अभी संकट खत्म नहीं हुआ है।
Comments