छोटी बच्चियों को बेच कर जिस्मफरोशी का धंधा करवाने वाली सुपर मास्टरमाइंड “सोनू पंजाबन” चढ़ी पुलिस के हत्थे



दिल्ली मे कभी गीता अरोरा उर्फ़ सोनू पंजाबन के नाम से मशहूर ये लेडी डोन कभी जिस्मफिरोशी के धंधे की सबसे बड़ी मास्टरमाइंड हुआ करती थी। लेकिन पहली बार सोनू पंजाबन को किसी केस मे द्वारका अदालत से दोषी करार दिया गया है। एक 12 साल की बच्ची का किड़नेप करके उसका रेप और मारपीट ज़बरदस्ती जिस्मफिरोशी के धंधे मे धकेलने के मामले मे अदालत ने दोषी माना है । सोनू पंजाबन ने इस 12 साल की बच्ची बड़ी लगे उसको इसलिए इंजेकशन लगाया करती थी। ये पूरा मामला दिल्ली के हर्ष विहार थाने का है ।

12 साल की इस मासूम बच्ची को किसी तरह 9 फ़रवरी 2014  किड़नेपर के चंगुल से भाग कर नजफगढ़ पुलिस के पास पहुँची थी । जहाँ उसने अपने साथ हुई सारी आप बीती बताई। बच्ची ने बताया की जब वो 2006 मे छठी क्लास मे पढ़ती थी उस समय उसकी दोस्ती संदीप बेनवाल शख़्स से हो गयी थी ।2009 मे जिसके बाद संदीप झूट बोल कर की उससे शादी करेगा वो उसे दिल्ली के लक्ष्मीनगर ले गया। जहाँ उसके साथ ज़बरदस्ती रेप किया गया उसको नशे के इंजेक्शन लगाए गए । इसके बाद अलग अलग लोगों के हाथो भी बच्ची को बेचा गया । नशे के इंजेक्शन लगा लगा कर ना जाने कितने लोगों ने उसके साथ रेप किया गया । बच्ची को हरियाणा और दूसरे राज्य भी भेजा गया । लेकिन आख़िर मे सतपाल नाम के एक व्यक्ति ने ज़बरदस्ती शादी कर ली थी । जिसके बाद लड़की कैसे तैसे इनके चंगुल से भाग गयी थी और पुलिस के सामने आप बीती बताई । इस मामले की जाँच डीसीपी क्राइम ब्रांच भीष्म सिंह ने की और सोनू पंजाबन और संदीप को गिरफ़्तार किया गया । अब जाकर कही अदालत ने सोनू पंजाबन और संदीप को रेप और दूसरी संगीन धाराओ मे दोषी करार दिया है ।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त