दिनदहाड़े चलती बस में युवती से गैंगरेप का प्रयास क्या दिल्ली में फिर से दोहराया जा रहा था निर्भया कांड



राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से चलती बस में एक युवती के साथ गैंगरेप की कोशिश की गई। युवती ने चलती बस से कूदकर किसी तरह खुद को बचाया। इसके बाद अपने एक दोस्त की मदद लेकर पहले वह अस्पताल गई और फिर पुलिस के पास पहुंची।

पीड़िता की शिकायत पर ओखला थाने में 354, 354बी, 324, 509 और 34 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। बस और बस में मौजूद आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस संदर्भ में जानकारी के लिए दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क किए जाने के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना गुरुवार 16 जुलाई दोपहर की है। बताया जाता है कि पीड़िता बदरपुर से बस में सवार हुई थी, जिसमें पहले से ही चार लोग सवार थे। आरोप है कि उन चार लोगों में से दो ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर जबर्दस्ती करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। दावा है कि घटना के दौरान उसने जोर से शोर मचाना शुरू किया। दोपहर के वक्त सड़क पर ट्रैफिक होने के कारण बस की गति भी धीमी थी। पीड़िता ने इस मौके का फायदा उठाया और वह किसी तरह से उनके चंगुल से निकलकर ओखला में लाल चौक के पास चलती बस से कूद गई।
इसके बाद वह वहां से ऑटो से नेहरू प्लेस पहुंची और अपने एक दोस्त को पूरी वारदात बताई। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने ओखला थाने में केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त