मुंबई की धराबी के बाद अब दूसरा सबसे बड़ा हॉट स्पॉट कोन सा बन रहा है जो भारत का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट
मुंबई की धराबी के बाद अब दूसरा सबसे बड़ा हॉट स्पॉट कोन सा बन रहा है जो भारत का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को लेकर अब तक सभी की निगाहें मुंबई के बिगड़ते हालात पर थीं. इसी बीच मुंबई से ही लगा ठाणे जिला भारत का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका है. जुलाई की शुरुआत से ही आर्थिक राजधानी मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे में हर दिन सबसे ज्यादा नए केस आ रहे हैं. यहां तक कि भारत के सभी जिलों की तुलना में ठाणे में हर दिन सबसे ज्यादा नए केस दर्ज हो रहे हैं.
ज्यादा केस होने के बावजूद ठाणे की तुलना दिल्ली से नहीं की जा सकती, क्योंकि दिल्ली में कुल 11 जिले हैं. अगर चेन्नई से तुलना करें तो जुलाई की शुरुआत में ठाणे में प्रतिदिन दर्ज होने वाले नए केसों की संख्या इतनी बढ़ गई कि इसने चेन्नई को पीछे छोड़ दिया. ठाणे के बाद सबसे ज्यादा केस पुणे में दर्ज हो रहे हैं. जुलाई महीने के ज्यादातर दिनों में ठाणे में हर दिन 2,000 से ज्यादा केस दर्ज हो रहे हैं.
ठाणे को आमतौर पर मुंबई शहर का ही “एक्सटेंशन” यानी विस्तारित उपनगर माना जाता है. ठाणे जिले में छह नगर निगम और दो नगर पालिका परिषद हैं. इसके अलावा ग्रामीण इलाका भी है. जिले की बड़ी आबादी आम तौर पर रोजगार के लिए लोकल ट्रेन से मुंबई आती जाती है. प्रत्येक नगर निगम अपने आप में एक बड़ा शहर है, जहां प्रशासनिक कार्यों में काफी मुश्किल आती है. यह तब है जब 2014 में ठाणे जिले में से पालघर को अलग जिला बना दिया गया था.
देश के बाकी हिस्सों की तरह ही ठाणे में भी पहला केस तब सामने आया था जब एक व्यक्ति विदेश से लौटा और उसने कई जगहों की यात्राएं कीं. उस व्यक्ति को शुरुआत में कोरोना केस के स्रोत के रूप में चिन्हित किया गया था. इसके कुछ हफ्तों बाद सब्जी के दो थोक बाजारों में कोरोना केस सामने आए.
लेकिन ऐसा लगता है कि पिछले तीन महीनों से मुंबई पर ही ज्यादा ध्यान दिया गया, जिससे ठाणे में बढ़ते केस रडार में नहीं आ सके. 23 जून के बाद से ठाणे जिले में कम जनसंख्या होने के बावजूद मुंबई के दो जिलों की तुलना में प्रतिदिन ज्यादा नए केस दर्ज हो रहे हैं.
10 जुलाई को मुंबई में जितने नए केस दर्ज हुए, उसी दिन ठाणे में मुंबई की तुलना में लगभग 1,000 ज्यादा नए केस दर्ज हुए. हालांकि ठाणे जिले के टेस्टिंग का आंकड़ा अलग से उपलब्ध नहीं है, लेकिन जिले की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है.
ठाणे में 57,000 से ज्यादा केस हैं. इनमें से ज्यादातर केस तीन नगर निगमों- ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और नवी मुंबई में हैं. कम केस होने के बावजूद, भिवंडी शहर में कोरोना केस की मृत्युदर सबसे ज्यादा 5.5 प्रतिशत है. ठाणे में केस जिस स्पीड से बढ़ रहे हैं, वह महाराष्ट्र या पूरे भारत से भी ज्यादा तेज है. यहां हर 18 दिनों में कोरोना के केस दोगुने हो रहे हैं, जबकि महाराष्ट्र में केस दोगुना होने में औसतन 23 दिन लग रहे हैं. कोरोना केस दोगुना होने के मामले में भारत का राष्ट्रीय औसत 20 दिनों से थोड़ा ज्यादा है.
हालांकि, तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए ठाणे प्रशासन ने 2 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन लागू किया है और अब इसे बढ़कर 19 जुलाई तक कर दिया गया है.
Comments