सवा करोड़ प्रवासियों को किन-किन सेक्टर में नौकरी? CM योगी ने दी जानकारी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना के तहत 1 करोड़ 25 लाख प्रवासियों को रोजगार, उद्योगों में समायोजन और स्वत: रोजगार का काम किया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान के तहत आज चार लाख से अधिक एमएसएमई यूनिट को 10 हजार करोड़ से अधिक रुपये का लोन का वितरण किया जाएगा. इस अभियान के जरिए ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग के द्वारा सामुदायिक शौचालय और पीएम आवास के निर्माण के साथ तालाबों की खुदाई कराई जा रही है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की ओर से 60 लाख से अधिक कामगारों को काम दिया जा रहा है. 50 लाख से अधिक कामगारों को एमएसएमई सेक्टर में समायोजित किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की सड़क निर्माण, सिंचाई योजनाओं, वृक्षारोपण, ग्राम्य विकास के लिए संचालित योजनाओं में कामगारों को नौकरी दी जा रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत 2 लाख 67 हजार एमएसएमई इकाईयों को 6 हजार 565 करोड़ रुपये का लोन और एक लाख 65 हजार नई इकाईयों को चार हजार 34 करोड़ रुपये का लोन दिया जा रहा है. इसके साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान अभियान के तहत कारीगरों में टूल किट का वितरण किया गया.पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान पीएम मोदी ने समय रहते हुए अच्छा फैसला लिया और 35 लाख से अधिक प्रवासियों की वापसी का काम बखूबी सम्पन्न किया गया. पीएम ने आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत की, जिसमें यूपी अहम रोल अदा कर रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके