CCTV फुटेज में मस्जिद से निकलते दिखे मौलाना साद,आप भी देखें उनका यह VIDEO
मौलाना साद ने कहा था कि वह सेल्फ अलवरंटाइन में हैं। उन्हें उसने दिलली पुलिस की क्राइम ब्रांच को अभी तक अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नहीं सौंपी है।
नई दिल्ली। निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के जलसे का आयोजन करवा चर्चा में आने वाले मौलाना साद शुक्रवार को लगभग ढाई महीने के बाद पहली बार घर से बाहर निकले थे। उन्होंने दिलली के जाकिर नगर की अबू बकर मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की थी। अब इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। फुटेज में काफी लोगों को मस्जिद के अंदर से नामज पढ़ने के बाद आते हुए देखा जा सकता है। इसी बीच मौलाना साद भी हाथ में कुछ लेकर मस्जिद से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ-साथ एक छोटा सा बच्चा भी चल रहा है। आपको बता दें कि बांकि तालाबंदी में तबलीगी जमात के कार्यक्रम करने के कारण मौलाना पर एफआईआर है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी भी की थी। तब उन्होंने कहा कि वह सेल्फ अलवरंटाइन में हैं। हालांकि, मौलाना साद ने दिलली पुलिस की क्राइम ब्रांच को अभी तक अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नहीं सौंपी है।
लॉकडाउन के दौरान तबलीगी जमात के जलसे का आयोजन करवा चर्चा में आए मौलाना साद की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के बाद अब सीबीआई भी मौलाना साद पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार जांच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मरकज के मामले से जुड़ी मौलाना साद की सभी जानकारियां उनके साथ साझा की हैं. साथ ही हवाला कनेक्शन और विदेश से आने वाले रुपयों के बारे में भी अहम जानकारियां दी गई हैं.
वहीं, बीते महीने मौलाना साद के बेटे सईद से दो घंटे तक पूछताछ की गई थी. यह पूछताछ क्राइम ब्रांच की ओर से की गई थी. ऐसा बताया जा रहा था कि तब्लीगी जमात से जुड़े मौलाना साद के सभी काम उनका यही बेटा देखता है. वहीं दूसरी ओर ईडी ने मरकज़ के एक ऐसे अहम सदस्य को नोटिस भेजा था जिस पर जमात के रुपयों को इधर से उधर कराने का आरोप है. यह मरकज़ की इंतजा़मिया कमेटी में भी बताया जा रहा था. दूसरा एक कथित हवाला ऑपरेटर है. गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच मौलाना साद को भी कई नोटिज जारी कर चुकी है. बीते 8 मई को जांच एजेंसियों को मौलाना साद और मरकज़ ट्रस्ट से जुड़े करीब 30 बैंक एकाउंट की जानकारी हाथ लगी थी, जिसमें से कुछ बैंक एकाउंट को सीज कर दिया गया था. जबकि बाकी बैंक एकाउंट पर भी कार्यवाही की जा रही थी. यही नहीं, जांच एजेंसियों द्वारा इन तमाम बैंक एकाउंट में जमा होने वाले पैसे के साथ विदेशी फंडिंग की जांच की जा रही है. बता दें कि निजामुद्दीन मरकज और ट्रस्ट का मुख्य बैंक एकाउंट पहले जी सीज किया जा चुका है. क्राइम ब्रांच और ईडी (ED) दोनों ही इन तमाम बैंक अकाउंट पर नजर बनाए हुए थे. वहीं, एजेंसी इन बैंक एकाउंट पर अपनी तफ्तीश कर रही है.
Comments