डॉ.कुलदीप मलिक करेंगे मुख्यमंत्री से शिक्षा क्षेत्र में विशेष राहत पैकेज की मांग के अभियान की शुरुआत



आई टी एस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर एवं मेरठ सहारनपुर मंडल से आगामी एमएलसी चुनाव (शिक्षक वर्ग) के प्रत्याशी डॉ. कुलदीप मलिक आगामी सोमवार से मुख्यमंत्री से शिक्षा क्षेत्र के लिऐ विशेष राहत पैकेज की मांग के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

इस अभियान के तहत डॉ. कुलदीप मलिक अपने निर्वाचन क्षेत्र के 9 जिलों में जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर शिक्षा क्षेत्र में विशेष राहत पैकेज की मांग करेंगे, जिसकी शुरुआत वह आगामी सोमवार से सहारनपुर जिले के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर करेंगे।

डॉ. मलिक के अनुसार वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पिछले कई महीनों से बंद है, इन संस्थानों की आय का एकमात्र साधन छात्रों द्वारा दिया गया शुल्क है, जो पिछले कई महीनों से संस्थानों को प्राप्त नहीं हो रहा है। इस स्थिति में प्रबंधक शिक्षकों/कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों का शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है।

दूसरी तरफ सरकारी शिक्षक लंबे समय से पुरानी पेंशन की बहाली एवं एनपीएस के सुचारू रखरखाव सहित शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों के हित में कई सारी मांग करते चले आ रहे हैं, जिस पर सरकार लंबे से मोन है। वही कोविड-19 के चलते शिक्षकों के भत्तों पर रोक लगा दी है।

इस अभियान के माध्यम से डॉ मलिक सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित करना चाहते हैं कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सरकार ने लगभग सभी क्षेत्रों में आर्थिक सहायता प्रदान की है, लेकिन प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के लिए अभी तक सरकार किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद के लिए आगे नहीं आई है।

अपने इस अभियान में डॉक्टर मलिक सभी शिक्षकों को एक साथ संगठित करने शिक्षकों एवं प्रबंधक के साथ मिलकर सरकार पर जल्द से जल्द राहत पेकिज घोषित करने के लिए दबाव बनाएंगे। इस अवसर पर डॉक्टर मलिक अपने कुछ चुनिंदा साथियों के साथ प्रत्येक जिले में सांकेतिक उल्टी चाल चलकर सरकार की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों एवं प्रबंधको के खिलाफ   नीतियों पर अपना रोष व्यक्त करेंगे। इस पूरे अभियान में पूर्व फ्लाइंग ऑफिसर निरंजन सिंह बालियान, परमजीत, अमित  सहित कई साथी डॉक्टर मलिक के साथ रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त