उत्तरी दिल्ली निगम पार्षद वार्ड 50n विनय रावत द्वारा उद्योग नगर मे किया गया भव्य स्कूल का उद्धघाटन मीडिया के सामने की बड़ी बात



उत्तरी दिल्ली निगम पार्षद वार्ड 50n विनय रावत द्वारा उद्योग नगर मे किया गया भव्य स्कूल का उद्धघाटन


संवाददाता बृजेश कुमार 




उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा वार्ड 50 N के उद्दोग नगर की  झुग्गी बस्ती में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन कर दिया है । भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय निगम पार्षद विनय रावत इसे अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं।  



स्कूल के शुभारंभ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बाहरी दिल्ली जिले के प्रभारी और नेफेड निदेशक अशोक ठाकुर, स्थानीय निगम पार्षद विनय रावत ,दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा में पूर्व उपाध्यक्ष मालती रावत,बाहरी जिले और मंडल के कई पदाधिकारियो ने इस उद्घाटन समारोह में शिरकत की। वही इस कार्यक्रम में झुग्गी बस्ती में रहने वाले बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में आए बड़ी संख्या में बच्चों महिलाओं और पुरुषों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया । विनय रावत और मालती रावत ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले तकरीबन 500 बच्चों को स्कूल बैग कॉपियों और स्टेशनरी के समान का वितरण भी किया। 


 


गौरतलब है कि इस झुग्गी बस्ती में कोई स्कूल नहीं था ।।यह पहली बार है कि इस इलाके में किसी स्कूल की शुरुआत की गई है ।।इस क्षेत्र के स्थानीय निगम पार्षद विनय रावत इसे अपने कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रहे हैं ।उनका कहना है इस क्षेत्र की झुग्गी बस्ती में तीन स्लम बस्तियां - जगन्नाथ कैंप, मनोहर कैंप और भीम नगर झुग्गी बस्ती है।  इस इलाके में रहने वाले गरीब और मजदूर वर्ग के बच्चों के लिए कोई स्कूल नहीं था । इन झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों को या तो पीरागढ़ी अथवा मंगोलपुरी के स्कूल में बच्चों को जाना पड़ता था । मंगोलपुरी जाने के लिए रेलवे ट्रैक को क्रॉस करना पड़ता था जबकि पीरागढ़ी जाने के लिए रोहतक रोड को पार करके बच्चे स्कूल जाते थे।  कई बार बच्चे दुर्घटना का शिकार भी हो गए ।  मां-बाप के मन में हमेशा बच्चों की सुरक्षा को लेकर आशंका बनी रहती थी । इस झुग्गी बस्ती में रहने वाले अधिकांश लोग उद्योग नगर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करते हैं मां और बाप दोनों ही सुबह से लेकर शाम तक काम पर रहते हैं  ऐसे में बच्चों को सुबह स्कूल छोड़ना और  दोपहर स्कूल से लेने जाना संभव नहीं हो पाता था। 


 


यह झुग्गी बस्ती का इलाका दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले डीएसआईडीसी के अंतर्गत आता है लिहाजा इस क्षेत्र के लोगों को विकास कार्य और सुविधाएं देने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की बनती है लेकिन दिल्ली सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें  करती है वास्तविकता यह है आम आदमी पार्टी की सरकार का आम आदमी पर कोई ध्यान नहीं है यही वजह है कि झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चे आज तक शिक्षा से वंचित है इसका मुझे बहुत गलानी होती थी आज इस स्कूल खुलने के बाद मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है

वहीं बाहरी जिले के प्रभारी और नेफेड के निदेशक अशोक ठाकुर में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बच्चों के लिए स्कूल तो नहीं खोले हैं ..हां हर गली हर मोहल्ले में शराब के ठेके ज़रूर खोल दिए ..मेरी जनता से अपील है की आगामी दिल्ली नगर निगम चुनावों में  आम आदमी पार्टी को अपनी वोट की ताकत से सबक सिखाने का काम करें और भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली नगर निगम में चौथी बार भी मौका दें

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके