जनाधार नेशनल पार्टी ने गुरु रविदास जी की जयन्ती पर और MCD चुनाव को लेकर किया भव्य कार्यक्रम और भण्डारे का आयोजन


जनाधार नेशनल पार्टी ने गुरु रविदास जी की जयन्ती पर और MCD चुनाव को लेकर किया भव्य कार्यक्रम और भण्डारे का आयोजन 


संवाददाता बृजेश कुमार 




दिल्ली द्वारका:श्री संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयन्ती और दिल्ली MCD चुनाव को लेकर जनाधार नेशनल पार्टी 


दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता संध्या सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज भान उर्फ बल्लू पहलवान की तरफ से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रसाद के रूप में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.और कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया.आपको बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन गाँव दीनदारपुर झोडी दिल्ली में आयोजित किया गया.कार्यक्रम में नगली वार्ड अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह शोखन्दा,नगली सकरावती वार्ड नंबर 34 S की उम्मीदवार रज्जू देवी सूरज भान को आगामी चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया गया,कार्यक्रम में सभी सम्मानित अतिथि निखिल शौकीन, राजू बसोदी,नवीन पहलवान,नितिन राठी,छोटा दलाल मंडोविया,अनिकेत पहलवान,शुभम कोबरा,दीपक धोनचक,माही अंतिल,मीता चौधरी, ऑफिशियल प्रधान,रोहित बाबा,अमरजीत कादयान,हर्ष गहलोत,जेपी डागर,रियाला चौधरी,मुकेश डबास,सुमित जास्ट,सोनू पहलवान,और गांव के सभी सम्मानित ग्रामवासी व जनाधार नेशनल पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही आपको बताते चले कि जनाधार नेशनल पार्टी की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता संध्या सिंह ने कहा कि आपने सभी पार्टियों देखा हैं और उनको मौका दिया लेकिन फिर भी उन्होंने आपको छलने का कार्य किया है और किसी भी पार्टी ने क्षेत्र में विकास नही किया हम चाहते एक बार आप सभी लोग हमें और हमारे प्रत्याशी को भी मौका दे ताकि आपके क्षेत्र की कमियां को पूरा किया जा सके वही संध्या सिंह के साथ पारुल गुप्ता,अजीत दुवे,तारिक़ कुमार,व आदि लोग मोजूद रहे वही सूरज भान उर्फ बल्लू पहलवान ने भी सभी जनता से अपील की आपने सभी पार्टियों के प्रत्यशियों को मौका दिया है लेकिन जो आपने चाहा बो काम आपको नही मिला एक मौका हमारी प्रत्याशी रज्जो देवी को दीजिए आपके क्षेत्र का विकास किया जाएगा और क्या कुछ कहा आइये सुनाते हैं इस रिपोर्ट में

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त