दिल्ली ईस्ट आजाद नगर में डेरा सच्चा सौदा ने दिल्ली में वितरित किए जरूरतमन्दों को जरूरी सामान और बच्चों को दिए खिलोने
डेरा सच्चा सौदा ने दिल्ली में वितरित किए जरूरतमन्दों को जरूरी सामान और बच्चों को दिए खिलोने
नई दिल्ली-
डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पूज्य शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पवित्र याद में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा Smile On Innocent Face के तहत जरूरतमंद बच्चों को खिलौने और खाने का सामान वितरित किया
। डेरा सच्चा सौदा की तीसरी पातशाही संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा द्वारा मानवता भलाई के 135 कार्य चलाए जा रहे हैं इसी कड़ी के तहत हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, दिल्ली मिलकर 25777 जरूरतमंद बच्चों को खिलौने और खाने का सामान वितरण कर रहे हैं ।
डेरा सच्चा सौदा की साध संगत दिसंबर महीने को "याद - ए - मुर्शिद" के रूप में मानते हुए दिल्ली में 1953 बच्चों को सामान वितरण किया
दिल्ली से बृजेश कुमार की रिपोर्ट
Comments