सीनियर जर्नलिस्ट जीतेंदर चतुर्वेदी को आई कैन फाउंडेशन' द्वारा स्पेशल गेस्ट अवार्ड से किया गया सम्मानित *


सीनियर जर्नलिस्ट जीतेंदर चतुर्वेदी को आई कैन फाउंडेशन' द्वारा स्पेशल गेस्ट अवार्ड से किया गया सम्मानित

*


दिल्ली के वेलकम होटल आईटी सी द्वारका में 'आई कैन फाउंडेशन' के प्रतिष्ठित सम्मान समारोह हुमानि टरियन एक्सी लेंस अवार्ड 2021का आयोजन हुआ। जिसमें सीनियर जर्नलिस्ट जीतेंदर चतुर्वेदी को स्पेशल गेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया ये सम्मान उनको 'आई कैन फाउंडेशन' के संस्था के संथापक गौरव गौतम के हाथों दिया गया। गौरव ने बताया कि ये अवार्ड शो उन सभी लोगो को सम्मानित करने के लिए किया गया है जिन्हों ने


हमारे देश के कई सामाजिक कार्यो में अपना योगदान दिया। बता दे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल कस्वां (लोकसभा सदस्य), योगेश वर्मा (चेयरमैन दिल्ली म्युनिसिपल नोर्थ, अमन प्रीत कौर (ज्वाइन कमिश्नर इनकम टैक्स), परमेश्वर बाली , नेतराम ठगेला , जीतेन्द्रचतुर्वेदी, अभिनेता अमन सिंह आदि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। 'आईकैन फाउंडेशन' की एक नई परि योजना DIGNITYकी नींव रखी गई, जहां उनका लक्ष्य 2023 तक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज मे लड़कियों के लिए 100 सैनिटरी वेंडिंग मशीन स्थापित करना है।सेनेटरी नैप किन की आसा न पहुंच के साथ मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में शिक्षित और जागरूकता पैदा करना।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके