क्यो बोला SADD ने गुरुद्वारों के फंड का दुरुपयोग बंद हो पढिये इस पूरी रिपोर्ट में


क्यो बोला SADD ने गुरुद्वारों के फंड का दुरुपयोग बंद हो पढिये इस पूरी रिपोर्ट में 


दिल्ली बृजेश कुमार


दिल्ली हाईकोर्ट ने डीएसजीएमसी प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा के निष्कासन में मामले में सुनवायी करते हुए निर्णय की तारीख अगले महीने को दी है। 

जानकारी हो कि शिरोमणि अकाली दल, दिल्ली प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा को बीते डीएसजीएमसी  चुनावों में अपने पंजाबी बाग वार्ड में हरविंदर सिंह सरना से करारी शिकस्त मिली थी। तदुपरांत ,पूर्व गुरूद्वरा कमिटी प्रमुख सिरसा ने एसजीपीसी के सीट से बैकडोर एंट्री की थी। लेकिन डीएसजीएमसी द्वारा आयोजित गुरुमुखी टेस्ट में फेल हो गए। अब मामला कोर्ट में जा पहुंचा है ,जहाँ सुनवाई की पेंडुलम सिरसा के ऊपर घूम रही है। 

इस पूरे मामले में शिअदद ,महसचिव हरविंदर सिंह सरना ने प्रतिकिया दी। सरना के अनुसार कोर्ट की तारीख आगे बढ़ने से दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधन कमिटी का बहुत नुक़सान हो रहा है। सिरसा और उसके पार्टी के लोग 24लाख रुपए से अधिक प्रतिदिन खर्च करके अपने राजनीतिक जीवन को बचाने की कोशिश रहे है।


" अभी दिल्ली गुरूद्वारा की नयी कमिटी बननी है। बादल के लोग भारी मात्रा में पैसे उड़ा रहे है। सिरसा अपने सदस्यों को 5 स्टार महंगे रिसॉर्ट में ठहराया है। जिस पर करोड़ो उड़ा रहे है। यह काफी शर्मनाक है। "


दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के पूर्व प्रधान हरविंदर सरना का कहना है कि जिन बादलों को संगत ने नकार दिया। चुनावो में बुरी तरह हार गए। जिनको पंजाबी भाषा पढ़नी -लिखनी तक नही आती। क्या उनको डीएसजीपीसी चलाने का हक है ? 


सरना ने बादल गुट को चेतावनी देते हुए कहा कि उनको गुरुद्वारों के पवित्र धन का दुष्प्रयोग बंद करना होगा। अन्यथा पूरे दिल्ली में उनको भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके