अभिनेता अमन सिंह ने डिजाइनर सोनू मलालिया की ड्रेस पहनकर किया फ़ोटो सूट क्या है आगे की तैयारी पढ़िए इस पूरी रिपोर्ट में



अभिनेता अमन सिंह ने डिजाइनर सोनू मलालिया की ड्रेस पहनकर किया फ़ोटो सूट क्या है आगे की तैयारी पढ़िए इस पूरी रिपोर्ट में



दिल्ली के छतरपुर में जतिन वर्मा और मेघा झा के J.H.M. प्रोडक्शन में हुआ  डिजाइनर सोनू मलालिया की ड्रेस का सूट, जिसमें मौजूद थे दिल्ली के बॉलीवुड मूवी समर कैंप के फैम मॉडल और एक्टर अमन सिंह उनके साथ ही, मॉडल दिक्शा पूरी और जिया ध्ईया जिन्होंने Dress को पहनकर बेहद खूबसूरती के साथ ड्रेस को दर्शाया और जबरदस्त फोटो शूट किया।

सभी Models ने ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत काम किया गया। ड्रेस का डिजाइन भी बेहद खूबसूरत दिखाई दिया। इसके साथ ही जतिन वर्मा एक बहुत अच्छे फैशन फोटोग्राफर है जिनका खुद का स्टूडियो छतरपुर में है और शूट का सेटअप भी जतिन और मेघा के द्वारा तैयार किया गया था मेघा एक बहुत अचछी ईसटाईलिसट भी है आपको बता दें कि जतिन इससे पहले कई सेलिब्रिटी के लिए काम कर चुके हैं और आने वाले समय में वह वेब सीरीज मैं भी अपना हाथ आजमाते नजर आएंगे। आइए आपको दिखाते हैं शूट के दौरान हुई मॉडल से खास बातचीत।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त