केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी में वर्चुअल एटीएल सामुदायिक दिवस का आयोजन

 केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी में वर्चुअल एटीएल सामुदायिक दिवस का आयोजन



केन्द्रीय विद्यालय जनकपुरी ने 24 अप्रैल, 2021 को वर्चुअल एटीएल सामुदायिक दिवस मनाया। यह कार्यक्रम,राष्ट्रीय नायक डॉ. बी आर अंबेडकर की स्मृति में आयोजित किया गया था । “शेयर एंड ग्रो” का सिद्धांत, जो सीखने के लिए एक सेतु का निर्माण करता है, इस आयोजन की आत्मा थी | इसमें 11 विभिन्न स्कूलों के 100  छात्रों और शिक्षकों ने ऑनलाइन भाग लिया था तथा फेसबुक लाइव के माध्यम से अनेको भी अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इसको देखा।

कार्यक्रम की शुरुआत आभासी दीप प्रज्ज्वलन तथा प्राचार्या के० वि० जनकपुरी, डॉ पुष्पा रानी यादव के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने भारतीय संविधान के वास्तुकार और वर्तमान समाज को आकार देने में डॉ. बी आर अम्बेडकर के योगदान और आदर्शों पर जोर दिया। तत्पश्चात एलएलएफ की प्रोग्राम मैनेजर सुश्री आशिमा सिंह ने "टिंकरिंग वर्ल्ड ऑनलाइन एक्सप्लेनिंग" पर एक सत्र आयोजित किया। उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब्स के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया और विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों को साझा किया जो छात्र घर से जुड़ कर भी कर सकते हैं। इस सार्थक सत्र के बाद ऐ टी एल प्रभारी, श्री विनय कुमार और श्री शिवम रघुवंशी द्वारा एक सत्र, "अपने एटीएल को जानो" का आयोजन किया गया। इस सत्र ने युवा नवप्रवर्तकों के लिए उपलब्ध उपकरणों और संसाधनों का प्रदर्शन किया। उसके बाद, छात्र मेंटर, सुधांशु कुमार और दसवीं कक्षा के इशप्रीत ने ऑनलाइन गेमिंग (स्क्रैच) और 3 डी उत्पाद डिजाइन पर सत्र आयोजित किए। श्री दीपक पोरवाल, एआईएम मेंटर और लीड कंसल्टेंट एलएलएफ, और सुश्री सुप्रिया कदम, सीनियर कंसल्टेंट, एलएलएफ ने डिजाइन थिंकिंग, ऑनलाइन गेमिंग ऑन प्लानेटकोड और 3 डी प्रोडक्ट एम.एम.एस की दुनिया के लिए एक सुखद अनुभव देखने तथा देने में खुशी व्यक्त की।  तदनंतर द्वितीय पाली  की उप-प्राधानाचार्या सुश्री  मोनिका बत्रा ने मानसिक क्षितिज को व्यापक बनाने और शिक्षण-अधिगम  प्रक्रियाओं और प्रथाओं को मजबूत करने के तरीकों के बारे में चर्चा की।


मुख्य अतिथि , उत्तराखंड क्षेत्र, AIM के क्षेत्रीय शिक्षक , श्री शिवम राणा, ने बताया कि अटल लैब्स छात्रों को एक कौशल-आधारित अनुभव और प्रशिक्षण प्रदान करता है, जो आत्मा का पोषण करने में मदद करता है नवाचार और उद्यमशीलता का विकास करता है । उत्तर प्रदेश एक्जम्पलरी टीचर ऑफ चेंज (ईटीओसी)  की श्रीमती माधवी गोस्वामी ने अटल लैब्स की अंतःविषय प्रकृति और विकासशील कौशल में उनके महत्व पर जोर दिया, जो कभी-कभी उभरती चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने में मदद करते हैं। दोनों ने केवी जनकपुरी और सुश्री मनप्रीत कौर (परा स्नातक शिक्षिका) के साथ   एटीएल टीम को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर इस तरह के ज्ञानवर्धक एटीएल सामुदायिक दिवस 2021 का संचालन करने और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सुनिश्चित करने के लिए सराहना की।

कार्यक्रम का समापन  प्रथम पाली  की उप-प्राधानाचार्या सुश्री  स्वीटी जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया|

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके