गरौठा में समाजबादी पार्टी नही कर पा रही सिमरधा जिला पंचायत सीट से टिकिट फाइनल
गरौठा में समाजबादी पार्टी नही कर पा रही सिमरधा जिला पंचायत सीट से टिकिट फाइनल टिकिट के लिए मचा घमाशान 2 प्रत्यासी डाल रहे पोस्ट में समर्थित प्रत्यासी
जी हा आपको बता दे जहाँ हर पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी बही गरौठा विधानसभा क्षेत्र के बार्ड नम्बर 19 सिमरधा से अभी तक समाजपार्टी ने अपना टिकिट फाइनल नही कर पाया सूत्रों की माने तो दोनों प्रत्याशी टक्कर के है जिससे समाजवादी पार्टी के नेतायों को टिकिट फाइनल करने में मुश्किलें आ रही है दोनों प्रत्याशी अपने बैनरो में समाजवादी समर्थित प्रत्याशी डाले नजर आ रहे है जिससे कार्यकर्ताओं को भी मुश्किल हो रही है किसके साथ प्रचार करे किसके साथ नही बही सूत्रों की माने तो इस सीट से किसी को टिकिट नही दिया जयेगा
Comments