राजू श्रीवास्तव -2 मई - ममता गई. कोरोना पर ली चुटकी
2 मई - ममता गई.
यूपी के वाराणसी में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने बंगाल चुनाव पर बड़े हास्य अंदाज में कहा कि बीजेपी सरकार बना रही है "2 मई - ममता गई". उन्होंने कहा कि जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं यहां आ जाता हूं.
एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने बंगाल चुनाव पर बड़े हास्य अंदाज में कहा कि बीजेपी सरकार बना रही है "2 मई -ममता गई". राजू श्रीवास्तव ने कहा कि वह सबको हंसाने के लिए बनारस आए हैं. उन्होंने कहा कि बनारस वह पावन भूमि है, यहां आने का मौका कोई कलाकार छोड़ना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि जब भी मुझे मौका मिलता है मैं यहां आ जाता हूं.
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव.बनारस में सफल कलाकार हर जगह सफल
राजू श्रीवास्तव ने कहा कि वाराणसी एक कला नगरी के साथ सांस्कृतिक और देव नगरी भी है. उन्होंने कहा कि जो कलाकार यहां सफल हो गया उसको पूरे हिन्दुस्तान में सफल होने से कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने हास्य अंदाज में कहा कि मेरा तो एक ही मूल मंत्र है कि "जिंदगी में ऐसा काम करो कि लोग कहे कि भय्या तुम रहने दो हम कर लेंगे".
कोरोना पर ली चुटकी
राजू श्रीवास्तव ने हास्य अंदाज में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर कहा कि "पहले हम किसी के घर जाते थे तो उनके घर में अगर कुत्ता है तो वह झपट पड़ता था और हम कहते थे कि घबराओ नहीं आ जाओ जाओ इंजेक्शन लगा है. लेकिन अब हम उनके घर जाते हैं, तो वो कहते हैं कि घबराओ नहीं, आ जाओ हमे इंजेक्शन लगा है
Comments