Viral: पैकेज पर पते की जगह लिखा था- मंदिर के सामने आते ही फोन लगाना; Flipkart ने दिया शानदार जवाब
Viral: आमतौर पर यह सुनने में आता है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट में ऑर्डर किसी सामान का दिया था और डिलीवर कुछ और हो गया, लेकिन इन दिनों एक गजब का वाकया सामने आया है। एक ट्विटर यूजर ने Flipkart का डिलीवरी पैकेज का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें Shipping/Customer Address सेक्शन में जो पता लिखा गया है वो पढ़कर आप खिलखिला उठेंगे। यह फोटो वायरल हो गया है।
Mangesh Panditrao नामक यूजर ने यह फोटो शेयर किया है। राजस्थान के कोटा शहर में डिलीवर किए जाने वाले इस पैकेट पर पते की जगह लिखा था, '448 चौथ माता मंदिर, मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना मैं आ जाऊंगा। मंगेश ने इसका कैप्शन दिया, 'इंडियन ई-कॉमर्स एकदम अलग है।'यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसे 13700 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। इसे करीब 2.9 हजार बार retweet भी किया गया है।जिस तरह पता लिखा गया था, Flipkart ने भी उसका उसी शानदार तरीके से जवाब दिया। Flipkart ने लिखा, 'घर एक मंदिर है' इस बात को हम नए स्तर पर ले जा रहे हैं। इस पोस्ट पर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अनोखा राजस्थान।' एक यूजर ने लिखा, 'भारत की बात ही अलग है।' एक यूजर ने लिखा, खतरनाक लोग है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, देशी जुगाड़, शानदार दिमाग लगाया।

Comments