UIDAI ने किया अलर्ट! इस तरह के Aadhaar कार्ड नहीं हैं मान्य, बड़े नुकसान का खतरा
अधिकांश Aadhaar Card धारक सुरक्षा की दृष्टि से इस पर प्लास्टिक का लेमिनेशन करवा लेते हैं। कुछ तो इसका उपयोग प्लास्टिक कार्ड के रूप में करते हैं। यदि आपने भी ऐसा किया है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) कई बार आगाह कर चुकी है कि ऐसा करने से इसका QR कोड काम करना बंद कर सकता है या फिर इसकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है।
UIDAI ने एक बयान में कहा था कि प्लास्टिक आधार या फिर स्मार्ट आधार कार्ड का इस्तेमाल न करें। ऐसे कार्ड से आपकी Aadhaar डिटेल्स की प्राइवेसी पर खतरा है। प्लास्टिक आधार कार्ड कई बार काम नहीं करता है क्योंकि इसकी अनाधिकृत छपाई की वजह से QR कोड काम करना बंद कर देता है। इसके साथ ही आधार में मौजूद आपकी निजी जानकारी आपकी अनुमति के बिना शेयर किए जाने का भी खतरा होता है। UIDAI का कहना है कि आधार स्मार्ट कार्ड की अनाधिकृत छपाई पर यूजर को 50 से 300 रुपए का खर्चा होगा जो पूरी तरह से अनावश्यक है। यदि आप प्लास्टिक से लेमिनेट किया हुआ या PVC स्मार्ट आधार कार्ड उपयोग कर रहे हो तो उसे अमान्य माना जाएगा।
प्राधिकरण का कहना है कि आधार कार्ड या इसका कटा हुआ भाग, सामान्य कागज पर आधार का इंटरनेट से निकाला गया प्रिंट आउट या एम आधार पूरी तरह वैध है। इसलिए किसी को भी स्मार्ट आधार या इसके कलर्ड प्रिंट की जरूरत नहीं है। यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप इसे मुफ्त में https://eaadhaar.uidai.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Comments