लालू राज में समाजिक न्याय लोगो को मिला, उसे कोई नाकार नही सकता: हीरालाल प्रसाद (RJD कार्यकर्ता)
पूर्वी चम्पारण के गोविन्दगंज विधानसभा से राजद कार्यकर्ता हीरालाल प्रसाद ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के राजद के पिछले पन्द्रह सालो के कामो का वर्णन एवं उनके माफ़ी वाले व्यान पर बताया की - तेजस्वी यादव ने भरी सभा से जिस प्रकार के लालू जी के 15 साल की शासन वयव्था का जीकर किया ! एवं उस समय के हलातो का वर्णन किया जिसमे लोगो के साथ समाजिक न्याय के लिए लोगो ने लालू को सराहा ! मै स्वयं लालू जी के इस समाजिक आंदोलन का हिस्सा रहा हु ! मैने अपने कॉलेज जीवन में ही लालूजी द्वारा चलाई गई समाजिक मुहीम से जुड़कर, एक जमीनी कार्यकर्त्ता के रूप में छुवाछुत, तथा जाती के नाम पर पैदा की गई समाजिक खाई को दूर करने में अपने स्तर पर पूरी कोशिश की ! बिहार की सत्ता पक्ष के लोग भी लालूजी के इस काम को नाकार नहीं कर सकते ! लालू जी के शासन काल में हुए कामो की उपलब्धियों को बताकर साथ ही जो कुछ गलतिया हुई हो, उसके लिए माफ़ी मांगकर तेजस्वी यादव ने यह साफ कर दिया है कि - तेजस्वी यादव की नई सोच बिहार के युवाओ के लिए एक अवसर लेकर आएगी ! एक युवा नेता होने के नाते बिहार के राजनीत में इतना परिपक़्व होना सच में बिहार के लिए और राष्ट्रिय जनता दल के लिए काफी लाभकारी है !
अपने पिता के शासन काल में हुए अचूकता के लिए जनता से खुलकर माफ़ी मांगना हर किसी की वश की बात नहीं है !
आज तेजस्वी के माफ़ी वाले शब्द को सुनते ही सत्ताधारी सरकार के सभी नेता एवं प्रवक्ता इनकी हिम्मत की दाद देने के वजाये गलत बयानबाजी करने लगे है !
तेजस्वी के इस बयान का पुरे बिहार की जनता स्वागत करती है ! क्योकि आज बिहार में तेजस्वी ही ऐसे नेता है जो अपने पिता के तरह निर्भीक होकर अपनी बात को रखते है ! साथ ही युवाओ के प्रति इनकी चिंता एवं उपमुख्यमंत्री रहते हुए इनके काम करने की रफ्तार को देखकर राजद के सभी कार्यकर्त्ता अपनी दोगुनी ऊर्जा के साथ जमीनी स्तर पर बिहार की सत्ता पलटने के लिए मोर्चा संभाल लिए है !
अपनी बातो को बल देते हुए हीरालाल प्रसाद जी ने नितीश सरकार को घेरते हुए कहा कि, लालू जी के समय किसी भी पार्टी के एक समान्य कार्यकर्ता थाने,ब्लॉक या किसी भी स्थानीय सरकारी दफ्तर में जाकर बेझिझक काम अपना काम करवाता था ! पर आज नितीश राज में अफसरशाही है इस समय बड़े से बड़े जनप्रतिनिधियों की बात को कोई नहीं सुनता ! प्रशासन अपने के अधिकारी सामाजिक अपने कर्तव्यों से भटक कर, जेब भरने में लगे है ! नितीश जी ये बोलकर सत्ता में आये थे कि वे भर्ष्टाचार्य दूर करेंगे ! पर आज जमीनी हालात ये है की भष्ट्राचार्य चरम सिमा पर है, और इसपर हमारे मुख्यमंत्री चुप है !
श्री प्रसाद ने बताया की हमारे पूर्वीचंपारण के अंतर्गत पिछले दस सालो में बीस से ज्यादा लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी गई ! आये दिन चोरी, लूट की घटनाये बढ़ रही है और लालू राज को जंगल राज बताया जा रहा है !

Comments