केंद्रीय कैबिनेट ने EPF, Ujjawala Yojna और गरीब कल्याण योजना समेत इन चार चीजों पर लिए बड़े फैसले, आपको होगा सीधा फायदा

देश जहां कोरोना संक्रमण काल से बाहर आने की कोशिश में लगा है वहीं दूसरी तरफ आज राजधानी दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में EPF और गरीब कल्याण अन्न योजना समेत चार महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गई है। आज हुई बैठक में कृषि के क्षेत्र में 1 लाख रुपए के एग्री इंफ्रा फंड पर भी मुहर लगाई गई है। साथ ही उज्ज्वला योजना UjjawalaYojna को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है। यह बैठक प्रधानमंत्री के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हुई है।
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगने के दौरान केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए 30 जून तक एडवांस PF निकालने की सुविधा दी थी। हालांकि, बाद में इसे बढ़ाया नहीं गया। इस राहत के तहत पीएफ खाताधारक कुल जमा राशि का 75 प्रतिशत या बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का तीन गुना दोनों में से जो कम हो वो निकाल सकते थे। इसके अलावा सरकार ने तय नियमों के तहत लाखों कर्मचारियों के खातों में तीन महीने तक ईपीएफ अंशदान देने का ऐलान भी किया था।इसके अलावा भी बैठक में कुछ अहम फैसले हो सकते हैं। बैठक के बाद सरकार की तरफ से प्रेस ब्रीफ के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी।
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को मंजूरी संभव
केंद्र सरकार गरीब कल्याण अन्न योजना को मंजूरी दे सकती है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में इस योजना को नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके तहत गरीबों को मुफ्त राशन बांटा जा रहा है। योजना के तहत 80 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को अगले 5 महीने तक 5 किलो अनाज और 1 किलो चना मुफ्त दिया जाएगा।
Comments