DM अयोध्या से पत्रकार सुनील यादव के साथ थाने मे कि गई मारपीट एवं दर्ज मुकदमे की उच्चस्तरीय जाँच कराने का कष्ट करें
विस्तृत :- प्रकरण जनपद अयोध्या के गोसाई गंज थाने का है जो कि मेरे मीडिया ग्रुप के माध्यम से सज्ञान मे आया है
जनसंदेश टाईम्स के पत्रकार सुनील यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को दिए गए प्रर्थना पत्र में बताया है कि वह 09 जुलाई को थाना गोसाई गंज मे खबर संकलन के लिए गया था, थाने पर ही पुलिस स्टाफ ने मिलकर पत्रकार सुनील यादव के साथ गाली गलौज और मारपीट की
वहीं पुलिस का आरोप है कि पत्रकार सुनील यादव थाने में आ कर महिला कांस्टेबल के साथ अभद्रता किया एवं सभी पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट किया
इस पर सुनील यादव पर पुलिस द्वारा कई धाराओं के साथ मुक़दमा दर्ज कर दिया गया
अब सवाल यह उठता है कि क्या निहत्था पत्रकार जिसके पास सिर्फ कलम था वह अकेले थाने में जाकर पूरे पुलिस स्टाफ को मार पाएगा
कहानी कुछ संदिग्ध प्रतीत होती है सम्भवतः पत्रकार के ऊपर फर्जी मुक़दमा दर्ज किया गया है
इसलिए मैं जिलाधिकारी अयोध्या से युक्त प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच कराए जाने की माँग करता हूँ एवं जाँच रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही करने की अपील करता हूँ
जिलाधिकारी महोदय कृपया निष्पक्ष जाँच हेतु CCTV के फुटेज मंगाने का कष्ट करें
Social Media Promoter Prahlad Gautam

Comments