Coronavirus की वैक्सीन को लेकर आई खुशखबरी, दो दवाओं का पहला क्‍लीनिकल ट्रायल रहा सफल



नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार जारी है। कोरोना वायरस (Coronavirus In India) पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है। (Coromavirus Treatment) कोरोना वायरस महामारी के इलाज को लेकर साइंटिस्ट दिन-रात वैक्सीन (Corona Vaccines) व दवा बनाने की खोज कर रहे हैं। इस बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) और बायोटेक फर्म बायोएनटेक (BioNTech) की बनाई प्रायोगिक कोविड-19 वैक्सीन का पहला क्‍लीनिकल ट्रायल सफल रहा है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक फाइजर व बायोएनटेक इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर रही है। वैक्‍सीन के पहले क्‍लीनिकल ट्रायल का डाटा बुधवार को MedRXiv में प्रकाशित किया गया। इसका ज्यादा इस्तेमाल शरीर को हानिकारक पहुंचा रही है। इसके ज्यादा प्रयोग से बुखार और कुछ दूसरे दुष्प्रभावों का भी कारण बन रही है।

फाइजर की रिसर्च लैब में वायरल वैक्‍सीन के चीफ साइंटफिक ऑफिसर फिलिप डॉर्मिटजर ने कहा कि ''हम दूसरे रोगियों पर भी वैक्‍सीन का परीक्षण कर रहे हैं। अभी हम सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि वैक्‍सीन परीक्षण के शुरुआती दौर में बढ़ी इम्‍युनिटी और सेफ्टी डाटा के आधार पर ये प्रभावी व कारगर वैक्‍सीन साबित होगी।''
क्‍लीनिक ट्रायल में शामिल किए 45 मरीजों को वैक्‍सीन की अलग-अलग तीन डोज दी गईं। कुछ मरीजों को प्‍लसीबो दिया गया। रोगियों में 12 को वैक्‍सीन 10 माइक्रोग्राम, 12 को 30 माइक्रोग्राम, 12 को 100 माइक्रोग्राम डोज दी गई। वहीं, 9 पेशेंट को प्‍लसीबो दिया गया। इनमें उन मरीजों को बुखार की शिकायत सामने आई, जिन्‍हें 100 माइक्रोग्राम डोज दी गई थी। इस स्‍तर पर उन्‍हें वैक्‍सीन की दूसरी डोज नहीं दी गई। इसके तीन हफ्ते बाद उन्‍हें दूसरी डोज दी गई। इसके बाद 10 माइक्रोग्राम डोज वाले 8.3 फीसदी और 30 माइक्रोग्राम वाले 75 फीसदी रोगियों को बुखार की शिकायत होने लगी।
गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है। महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई। इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,859 हो गई है जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। देश में अब भी 2,26,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पढ़िए कैसे किया जीटीटीसीआई फिजी दूतावास में होली पार्टी का आयोजन हमारी इस पूरी रिपोर्ट में

गुरु नानक पब्लिक स्कूल और वॉयस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस देखिए कैसे मनाया दिया सबसे अच्छा संदेश पढिये हमारी रिपोर्ट

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी विधानसभा में देखिए कैसे निकाली धन्यवाद और संकल्प रैली