श्री हरिगुरु साद पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर कृष्णा होल्डर ने कड़ी कार्यवाही की मांग
मथुआ समाज के गुरु श्री हरिगुरु साद जिनको मथुआ समाज अपना भगवान मानता है उनका त्रिपुरा का रहने वाला किशन पुत्र राधे उर्फ कुलदीप ने अभद्र टिप्पणी की थी जिसके चलते मथुआ समाज की भावनाये आहत हुई थी
जिसको संज्ञान में लेकर श्री सनातन सेना ऑल इंडिया सचिव व दिल्ली प्रदेश बंगाली संगठन के पॉलिटिशियन ऑर्गेनाजेशन और SG जनता सेवा केंद्र के ऑल इंडिया कॉर्डिनेटर और मथुआ संग दिल्ली NCR जनरल सेक्रेटरी कृष्णा होल्डर ने कड़ी कार्यवाही की मांग की
जिसमे डायरेक्टर गौरी भट्टाचार्य ,सुल्तान अहमद ,फरीदा खातून ,शीबा परवीन, शाहे जमन अंसारी पारितोष साउथ दिल्ली प्रेसिडेंट गीता रानी महिला कॉर्डिनेटर और डॉ अमिय मंडल BJP और संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की मांग की इसी बीच कृष्ना होल्डर ने क्या कहा देखिये इस रिपोर्ट में
Comments