दिल्ली सरकार की डिस्पेन्सरी में कोरोना फैलने का खतरा बना
दिल्ली अर्बन शेल्टर प्राइमरी हेल्थ विभाग द्वारा चलाई जा रही डिस्पेन्सरी में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है
दिल्ली सरकार के मुखिया केजरीवाल के लाख दावे की हम कोरोना की जंग जीतेंगे,लेकिन अगर ऐसे ही फैसले लिए जाते रहे कि सरकारी डिस्पेन्सरी में भी कोरोना की जांच के लिए केंद्र बनेंगे इससे अव्यवस्था ओर भी ज्यादा फैलने का खतरा बना गया है।
उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के निलोठि इलाके की ए ब्लॉक में एक मात्र डिस्पेन्सरी जिसे शहरी अर्बन शेल्टर विभाग का स्वास्थ्य विभाग चला रहा है,। यहाँ की आबादी के हिसाब से बहुत छोटी जगह है और अब इसी डिस्पेन्सरी में कोरोना जांच केंद्र भी बनाया गया है,यही जच्चा बच्चा केंद्र भी है ,इसमे गर्भवती महिलाएं अपनी नियमित जांच कराने आती है वही नवजात बच्चों को टीके ओर अन्य इलाज भी किया जाता है,। इस कारण यहाँ अत्याधिक भीड़ भाड़ होने के कारण लोगो मे डर का माहौल बना है।
यहाँ अपने बच्चे को जन्म का टीका लगवाने आई महिला मुस्कान ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए ओर भी खतरनाक बन गई है यह डिस्पेन्सरी ,यहाँ सोसल डिस्टेन्स का पालन नही किया जाता न ही कही सेनेटाइजर रखा हुआ है
निलोठि ,चंदर विहार, वार्ड नं 37 N स्थित डिस्पेन्सरी के बिल्कुल बगल वाले घर मे कोरोना पॉजिटिव केस भी है जहाँ पूरा परिवार कोरेन्टीन किया हुआ है।
यहाँ केवल एक सिविल डिफेंस सुरक्षा गार्ड रहता है जिससे व्यवस्था नही संभलती ,यहाँ के लोग बहुत परेशान है। इससे कोरोना का खतरा बढ़ता जाएगा सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, इस पर स्थानीय विधायक से बात करनी चाही तो उनका फोन बंद मिला वही उप जिला मजिस्ट्रट से भी कोई जवाब नही दिया

Comments