बीन स्टार वेलफेयर संस्थ लॉक डाउन में कर रही असहाय लोगों की मदद
बीनस्टार वेलफ़ेअर संस्था जब से लोकड़ाउन हुआ है तब से अब तक असहाय लोगों की मदद करने में लगी है ।लोगों को राशन किट देना ,चाए का सामान बाटना,ब्रेड ,सर्फ़ ,ग्लव्ज़ ,मास्क ,सेनीटाइज़र ,बना हुआ खाना यहाँ तक कि यह संस्था जनवरो का भी ख़याल रख रही है कुत्तों बिल्लियों के लिए दूध ,वगेरहा की व्यवस्था करना ।ये संस्था यहाँ ही नही रुकी चूँकि इस संस्था की संस्थापक व अध्यक्ष संगीता तलवार जी भाजपा की महिला मोर्चा में बाहरी दिल्ली में उपाध्यक्ष है व कर्मठ ओर जुझारू कार्यकर्ता है इसलिए संघटन ने विशेष तोर पर मोदी जी का धन्यवाद पत्र व काढ़ा बाँटने की ज़िम्मेदारी भी संगीता तलवार को सोंपी गई है जिस काम को ये पिछले पाँच दिनो से बिना रूके कर रही है ।सेक्टर तीन की झुग्गियों से कुछ असहाय लोगों की तकलीफ़ के बारे में पता चलते ही संगीता तलवार अपनी टीम के साथ झुग्गियों में दो सो किलो आटा ,महिलाओं के लिए सेनिट्री पेड जो की महिलाओं की एक अहम ज़रूरत है वो लेकर वहाँ पहुँची ।झुग्गियों में सभी महिलाओं को आटा ,सेनिट्री पेड के साथ साथ मोदी जी का पत्र व मोदी जी का दिया काढ़ा जो कि इस कोरोना जैसी महामारी में लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है वो भी बाँटा ।सभी महिलाएँ काफ़ी खुश हुई ।उन्होंने मोदी जी व संगीता तलवार जी को धन्यवाद दिया ।संगीता तलवार जी ने बताया की ये काढ़ा हमारे महामंत्री राजपाल शोकीन जी व हरीश चौहान जी की मदद से उनके निवास स्थान तक पहुँच रहा है ।संगीता तलवार जी ने बताया की इस कार्यक्रम में उनका सहयोग दिया सेक्टर तीन की झुग्गियों के पूर्व प्रधान बलराम जी ,दर्शन जी ,बेबी मंजु ,बीनस्टार संस्था की टीम से आशा मिश्रा ,शिखा व ऋषि ने ।

Comments