आवारगी ग्रुप की मुहिम से हुई एक जरूरत मंद की मदद
वैसे तो आवारगी ग्रुप एक बहुत बड़ा शोशल मीडिया ग्रुप है लेकिन यह ग्रुप जब ज्यादा शुर्खियो में आया जब इस ग्रुप में कोरोना जैसी महामारी के चलते एक जरूरत मंद की मदद की जा सकी आवारगी ग्रुप में हर क्षेत्र के लोग जुड़े हुए हैं नेता अभिनेता सामाजिक कार्यकर्ता व्यापारी फैशन डिजाइनर मॉडल कॉरपोरेट फौजी खेल जगत से जुड़े लोग सभी इस ग्रुप से जुड़े हैं और सभी अपने आप में एक खाश सख्सियत रखते हैं
फाउंडर और एडमिन नितिन कालरा ने बताया कि ४ साल पहले ये ग्रुप बनाया था जिसमें देश विदेश के सैकड़ों लोग जुड़े है और उन्हीं में से एक की माता जी गंभीर रूप से बीमार हो गई ।डॉक्टर्स ने ८ लाख का बिल बना दिया
जिसे चुकाने में मरीज का परिवार असमर्थ था और मदद की गुहार ग्रुप के सदस्यों से की ऐसे में बिना समय खराब किए आवारगी के सदस्यों ने अमेरिका से कल्पना जग्गी ,मुंबई से मोहम्मद रफत खान ,कमांडर अतुल माथुर ,दिल्ली से रवि गर्ग ,संजय आहूजा ने धन राशि मरीज के खाते में ट्रांसफर की जरूरतमंद की और मदद की जा सके जिसके लिए नितिन कालरा ने न्यूज एक्सप्रेस के माध्यम से अपील की जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आए और मदद करे अगर आप भी मददगार बनना चाहते हैं तो इस बैंक डिटेल्स पर अपना योगदान दें सकते हैं
Ranjan BANERJI
ICICI Bank
A/c No. 342101500661
RTGS / NEFT IFSC Code : ICIC0003421
SWIFT Code : ICICINBBCTS
MICR Code : 160229041
ICICI Bank Branch:
SFC 38-39, Industrial Area, Phase-7, Mohali - 160 055. Punjab.
*My Residential Address*
*Contact Person*
Ranjan BANERJI
*Contact #:*
+919958438746
*Address*
Flat No. 1907, Tower A-6,
*Saviour Green Isle*
Plot No. GH-11, Sector 2, Saviour Green Road, Crossings Republik, New Delhi Capital Region, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201016. Delhi NCR (National Capital Region), INDIA
Comments