अजय सिंह राजपूत का सपना, आगरा में बने फिल्म सिटी, फिल्म उद्योग को बढ़ावा दे सरकार




अजय सिंह राजपूत फिल्म एंड टीवी सीरियल प्रोड्यूसर मुम्बई 
आगरा

जैसा कि हम जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का आगरा शहर टैलेंट से भरपूर है यहां के युवा हमेशा अपना टैलेंट दिखाने के लिए तत्पर रहते हैं और यही से जाग्रत हुआ अजय सिंह राजपूत का सपना जिसमें उन्होंने ताज की नगरी को एक फिल्म सिटी बनाने का सोचा जिसमें फिल्म जगत का उद्योग हो जो कि मथुरा और आस पास के टैलेंटेड बच्चो को मुम्बई में बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है 

मेरी सरकार से गुजारिश है कि आगरा में फिल्म सिटी अगर बनती है तो आगरा का नाम रोशन होगा और आस पास के गांवों के लोगों को भी अच्छा लगेगा जो अपना हुनर आजमाने  मुम्बई जाते है वह आगरा में टेलेंट दिखा सकते है 

मुम्बई जैसे शहर में स्ट्रगलर को बहुत मुश्किल झेलनी पड़ती है रूम का रेट खाने की दिक्कत ऊपर से काम की टेंशन रहती है और अपने परिवार को इतना दूर छोड़कर जाना पड़ता है वह भी जीवन में अपना सपना पूरा करने के लिए इस लिए आगरा जैसे शहर में फिल्म सिटी का होना बहुत ज़रूरी है जिससे छोटे छोटे गावों में पनप रहे टैलेंट को दिखाने का अवसर मिलेगा

Comments

Popular posts from this blog

पढ़िए कैसे किया जीटीटीसीआई फिजी दूतावास में होली पार्टी का आयोजन हमारी इस पूरी रिपोर्ट में

गुरु नानक पब्लिक स्कूल और वॉयस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस देखिए कैसे मनाया दिया सबसे अच्छा संदेश पढिये हमारी रिपोर्ट

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी विधानसभा में देखिए कैसे निकाली धन्यवाद और संकल्प रैली