ब्यूटी क्वीन मिस स्वप्निल शुक्ला के जन्म दिवस पर देश विदेश से आई शुभकामनाएं
अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन की Managing Dorector और मिस एशिया कांटिनेंट , मिस भारत सहित कई खिताब जीतने वाली व्यूटी क्वीन मिस स्वप्निल शुक्ला के 24th जन्म दिवस पर अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन के निर्माता निर्देशक डॉ महेश यादव अमन गांधी सहित देश व विदेश से शुभकामनाओ का तांता लगा रहा ।
मिस स्वप्निल शुक्ला ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज उत्तर प्रदेश में भगवान सत्यनारायण की कथा और पूजा हवन करके मनाया साथ ही मिस स्वप्निल ने ईश्वर से प्रार्थना की देश सहित दुनिया के सभी कोरोना रोगों ठीक हो जाये और जल्दी ही कोरोना महामारी से विश्व को मुक्ति मिले ।


Comments