*शहीद उधम सिंह का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य*






शुक्रवार, 31 जुलाई 2020, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "शहीद उधम सिंह के 80वें बलिदान दिवस पर "वर्तमान परिपेक्ष्य में युवाओं की भूमिका" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल मे परिषद का 66 वां वेबिनार था। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के उत्तरदायी पंजाब के गर्वनर जनरल रहे माइकल डायर को लन्दन में जाकर गोली मारी थी।कई इतिहासकारों का मानना है कि यह हत्याकाण्ड डायर व अन्य ब्रिटिश अधिकारियों का एक सुनियोजित षड्यंत्र था, जो पंजाब पर नियंत्रण बनाने के लिए किया गया था। बाद में 31 जुलाई 1940 को 40 वर्ष की आयु में उन्हें पेंटनविले जेल(यू.के) में फांसी दे दी गई थी।

वैदिक विदुषी आचार्या आयुषी राणा (आर्ष कन्या,गुरुकुल नज़ीबाबाद) ने कहा कि युवा शब्द को उल्टा किया जाए तो वायु होता है अर्थात जिसमे कुछ करने की लग्न हो वही युवा है।युवा समाज का वह हिस्सा है, जिसके द्वारा किसी देश का भविष्य निर्मित होता है। उसकी आयु के साथ-साथ उसकी आँखों में बड़े-बड़े स्वपनों की संख्या भी बढ़ती जाती है। इन्हीं स्वपनों की पूर्ति हेतु उसे जीवन में कई बार बड़े-बड़े जोखिम भी उठाने पड़ते हैं। संभव-असंभव के संशय त्यागने पड़ते हैं।युवा का तात्पर्य अवस्था से नही अपितु युवा वो है जिसमे तीव्रता,हिम्मत व ताकत ये तीनों गुण विद्यमान हो।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह का 80 वां बलिदान दिवस है उनका बलिदान सदियों तक समाज का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं।युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं।समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है।देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महर्षि दयानंद से प्रेरणा पाकर हजारों नौजवान आजादी की लड़ाई में कूद पड़े।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए आर्य नेत्री अंजू जावा ने शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। 

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीन आर्य ने भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के महान सेनानी, क्रान्तिकारी सरदार उधम सिंह के 80वें बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन चरित्र से नई पीढ़ी को परिचित करवाने का आह्वान किया।

प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता ने गोष्टी का संचालन करते हुए देश के युवाओं को शहीद भगतसिंह,राजगुरु, सुखदेव, सरदार उधम सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद,पंडित रामप्रसाद बिस्मिल से देश भक्ति की प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।

गायिका संगीता आर्या,बिन्दु मदान, उर्मिला आर्या (गुरुग्राम),राजश्री यादव,पुष्पा चुघ,वंदना जावा,मनीषा ग्रोवर,नरेश खन्ना,मधु खेड़ा,उषा मलिक आदि ने सुन्दर गीतों  से  सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

प्रमुख रूप से आचार्य महेंद्र भाई,यशोवीर आर्य,देवेन्द्र भगत, प्रेम कुमार सचदेवा, डॉ अंजू मेहरोत्रा, प्रकाशवीर शास्त्री,राजेश मेंहदीरत्ता,देवेन्द्र गुप्ता,अमरनाथ बत्रा,डॉ रचना चावला,धर्मपाल परमार(पी एम ओ) आदि उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त