समाजसेवी शिखा गर्ग ने निर्माण विहार में जरूरत मन्द महिलाओं को वितरित की आवश्यक वस्तुएं

समाजसेवी Peace for New India (NGO) कीं चेयरमैन *शिखा गर्ग* ने आज, निर्माण विहार में ज़रूरतमन्द महिलाओं के बीच सेनिटरी पैड्स और मास्क वितरण किया। सैनिटरी पैड्स महिलाओं को सम्मान और आत्मविश्वास सुनिश्चित करते हैं, मास्क कोरोना से बचाव का सिद्ध हथियार है। हमारी सभी माताएं, बहनें और बेटियां बीमारियों से सुरक्षित रहे।

आप भी इस मुहिम का हिस्सा बने। अपने घर या आसपास की ज़रूरतमन्द महिलाओं को सेनिटरी नेपकिन उपलब्ध करवाने का प्रयास करें। पूण्य का काम है।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त