आखिर क्यू करता हैं यह व्यक्ति विकलंगो ओर महिलाओं की मद्दत*



*क्या हैं मोहम्मद अलीम की कहानी*

एक व्यक्ति जिसकी कहानी हम आपको बता रहे हैं, आपको सुनकर अच्छा भी लगेगा ओर साथ ही साथ हेरानी भी होगी। क्यूँकि उनके सपने ही अजीव नही बल्कि उनकी कहानी भी अजीव हैं। जी हाँ, उनके सपनो को लेकर विचार कुछ इस तरिके से हैं, वो कहते हैं सपने देखे नही पूरे भी किए जाते हैं ओर मेरे सपने सभी से अलग हैं। और बहुत जल्द मैंने अपने सपनो को पुरा किया हैं। बता दे जिस व्यक्ति की हम बात कर रहे हैं उनका नाम मोहम्मद अलीम हैं जो काफी लम्बे समय से महिलाओं और विकलांगों की सेवा करते हुए आ रहे हैं। अलीम का शुरू से यही सपना रहा हैं, की उनके होते हुए विकलांगो ओर महिलाओं को कोई दिक्कत परेशानी नही होनी चाहिये। अलीम विकलांगो ओर महिलाओं की ही नही बल्कि सभी की मद्दत करते हैं।बीते कुछ महीनो से आप सभी जानते हैं देश भर में कोरोना के कहर से हर इंसान को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ा हैं, उसके बावजूद भी आलिम ने हार नहीं मानी ऐसे लोग दुनिया में आपको बोहोत कम मिलेंगे जो इस मुश्किल घड़ी में भी मद्दत करने से पीछे नही हटते।अभी भी इतनी अच्छी स्तिथि नही हैं देश में जितना अच्छा हम सोचते हैं, लेकिन अलीम की दाद देनी होगी वो विकलंगो के लिए अभी भी हीरो की तरह खड़े हुए हैं। क्या उनका परिवार नही हैं, उनका भी परिवार हैं, लेकिन वो देश वसियों को भी परिवार से कम नही मानते हैं। और हाँ उनकी एक ओर बात जो आप लोगों को बेहद पसंद आएगी। वो पेशे से मैकेनिक हैं। गड़ियों ओर बाइक की उनकी ज़फ़्फ़राबाद में दुकान हैं उसके बावजूद भी वो मद्दत के लिये एक फोन करने पर हाज़िर हो जाते हैं। मोहम्मद अलीम से जब हमने बात चित की तो उन्होंने कहा मेरा शुरू से एक ही सपना रहा हैं, मेरे होते हुए विकलंगो को कोई भी दिक्कत नही होनी चाहिये मुझे लोगों की मद्दत करना बोहोत अच्छा लगता हैं में अपनी खुशी से मद्दत करता हूँ मुझे सरकार या किसी संस्था से कोई फंड नही मिलता में अपने से करता हूँ जितना करता हूँ में चाहता हू जिस तरिके से में लोगों की मद्दत करता उस तरिके से सभी लोग करे तो हमारे देश के किसी भी व्यक्ति को परेशानी नही होगी एक कदम देश के लिए सभी को बडना चाहिए। तो कुछ इस तरिके से हैं अलीम की कहानी।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त